Bihar Bed Entrance Exam 2025 – Notification, Form Date, , Syllabus, Apply – Very Useful

Bihar Bed Entrance Exam 2025: नमस्कार दोस्तों, क्या आप भी बिहार B.Ed प्रवेश परीक्षा 2025 में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं, अगर हां तो आपको बता दे की बिहार राज्य स्तरीय B.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CET-B.Ed 2025) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपको बता दे कि ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (LNMU) के माध्यम से बिहार बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, अगर आप भी ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़कर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को Bihar B.Ed CET 2025 परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन करने के बारे में पूरी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई है साथ ही साथ आवेदन शुल्क, महत्वपूर्ण तिथि, योग्यता, महत्वपूर्ण दस्तावेज और भी इससे जुड़ी हुई सभी जानकारी प्रदान की गई है अगर आप भी Bihar B.Ed CET 2025 के लिए इच्छुक हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ कर आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Bed Entrance Exam 2025 – Overview

Bihar Bed Entrance Exam 2025
विश्वविद्यालय का नामललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा, बिहार (LNMU)
परीक्षा का नामबिहार बी.एड. कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET-BED)-2025
लेख का नामBihar Bed Entrance Exam 2025
लेख की श्रेणीप्रवेश (Admission)
विश्वविद्यालयों/कॉलेजों में कुल सीटें37,350
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि04 अप्रैल 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि27 अप्रैल 2025
विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि02 मई 2025
आवेदन का माध्यमकेवल ऑनलाइन माध्यम से
आधिकारिक वेबसाइटhttps://biharcetbed-lnmu.in/

Also Read:

Bihar Bed Notification 2025

Bihar Bed Notification 2025: दोस्तों ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी LNMU के द्वारा Bihar B.Ed CET 2025 का आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दिया गया है! अगर आप भी बिहार एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं? तो नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को पढ़कर पूरी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Bihar Bed Entrance Exam 2025

Bihar Bed Entrance Exam 2025 Form Date

Bihar Bed Entrance Exam 2025 Form Date: अगर आप भी बिहार बी.एड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बता दे की बिहार बीएड एंट्रेंस एग्जाम फॉर्म 4 अप्रैल 2025 से ऑनलाइन के माध्यम से भरा जाएगा और इसकी अंतिम तिथि 27 अप्रैल 2025 तक है और विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 2 में 2025 तक रखा गया है

बिलकुल! नीचे दी गई तालिका में बिहार बी.एड प्रवेश परीक्षा 2025 से संबंधित सभी प्रमुख कार्यक्रमों (Events) की संभावित तिथियाँ (Tentative Date) और आधिकारिक तिथियाँ (जैसे कि इमेज या नोटिफिकेशन में दर्शाई गई हैं) शामिल हैं:

कार्यक्रमसंभावित तिथि
बिहार बी.एड नोटिफिकेशन 2025 जारी04 अप्रैल 2025
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ04 अप्रैल 2025
विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि28 अप्रैल – 02 मई 2025
आवेदन में संशोधन व शुल्क भुगतान03 मई – 06 मई 2025
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि18 मई 2025
प्रवेश परीक्षा की तिथि24 मई 2025 (शनिवार)
परिणाम घोषित होने की संभावित तिथि10 जून 2025

Bihar B.Ed Entrance Exam 2025 Application Fees

अगर आप भी Bihar Bed Entrance Exam 2025 ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि इस ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कितना पैसा लगेगा तो आपको बता दे कि अगर आप जनरल केटेगरी से आते हैं तो आपका 1000 का शुल्क लगेगा और आप ओबीसी या फिर आप पहले है तो आपको 750 रुपए का आवेदन शुल्क लगेगा वही अगर आप अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति से बिलॉन्ग करते हैं तो आपको ₹500 का शुल्क देना होगा:

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य (General)₹1000
ओबीसी / ईडब्ल्यूएस / महिला / दिव्यांग₹750
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (SC/ST)₹500

Bihar B.Ed CET 2025 Important Documents

जो भी छात्र तथा छात्र इस फॉर्म को भरने के लिए इच्छुक है वह Bihar Bed Entrance Exam 2025 Online Apply करना चाहते हैं उन्हें कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज की पूर्ति करनी होगी, जो कुछ इस प्रकार से दी गई है:

  • पासपोर्ट साइज फोटो (सफेद पृष्ठभूमि में, 3.5×4.5 सेमी)
  • हस्ताक्षर (काले या नीले रंग की पेन से साफ़ स्पष्ट)
  • आधार कार्ड (वैध और नाम अन्य दस्तावेजों से मेल खाना चाहिए)
  • 10वीं, 12वीं और स्नातक की मार्कशीट (सभी सेमेस्टर/वर्ष की)
  • जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC) – अधिसूचित प्रारूप में
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र (PwD उम्मीदवारों के लिए)

Bihar Bed Entrance Exam 2025 Qualifying Marks 2025

श्रेणीक्वालीफाइंग प्रतिशतअनुमानित न्यूनतम अंक (120 में से)
सामान्य (UR)35%42 अंक
OBC/EBC/EWS30%36 अंक
SC/ST30%36 अंक
दिव्यांग (PwD)30%36 अंक

Category Wise Expected Bihar B.Ed CET Cut Off Marks 2025?

बिहार B.Ed CET 2025 में विभिन्न श्रेणियों के लिए अपेक्षित कटऑफ अंक निम्नलिखित हैं:

श्रेणीसरकारी कॉलेजअर्ध-सरकारी कॉलेजप्राइवेट कॉलेज
सामान्य (UR)90+ अंक80+ अंक70+ अंक
OBC85+ अंक78+ अंक70+ अंक
EBC85+ अंक78+ अंक65+ अंक
SC82+ अंक72+ अंक65+ अंक
ST82+ अंक72+ अंक35+ अंक

Bihar B.Ed Entrance Exam 2025 Eligibility Criteria

अगर आप भी बिहार बीएड एंट्रेंस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको कुछ योग्यता और पात्रता को पूरा कर रहा होगा जो कुछ इस प्रकार से दिया गया है:

  • बिहार B.Ed एंटरेंस परीक्षा देने के लिए आपका स्नातक (Graduation) में न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए।
  • यदि आपने विज्ञान (Science), मानविकी (Humanities), सामाजिक विज्ञान (Social Science), इंजीनियरिंग (Engineering) या तकनीकी (Technology) विषयों में स्नातकोत्तर (Postgraduation) किया है, तो न्यूनतम 55% अंक अनिवार्य हैं।

Bihar B.Ed Entrance Exam 2025 Age Limit

बिहार B.Ed एंटरेंस परीक्षा में भाग लेने के लिए अगर आप सोच रहे हैं तो आपकी अधिकतम आयु 37 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, और आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC) के लिए आयु सीमा में छूट भी दिया गया है आप ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

Bihar B.Ed Entrance Exam 2025 Online Apply: यहां से करें ऑनलाइन आवेदन – Step by Step

अगर आप भी बिहार बीएड एंट्रेंस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बता दे कि आप पांच स्टेप में ऑनलाइन आवेदन पूरा कर सकते हैं जिसकी निम्नलिखित प्रोसेस नीचे बताई गई है:

Step 1. रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले बिहार B.Ed के आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर जाना होगा।
  • उसके बाद होमपेज पर “Apply Online” या “New Registration” का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करना होगा।
  • अब एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अन्य जरूरी जानकारी भरनी होगी।
  • सभी विवरण सही से भरकर “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा, आपके ईमेल पर प्राप्त होगा।
Bihar Bed Entrance Exam 2025

Step 2. लॉगिन करके फॉर्म भरें

  • अब आपको “Login” के विकल्प पर क्लिक करके अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको:
    • व्यक्तिगत विवरण (Personal Details)
    • शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications)
    • पसंदीदा कॉलेज/विश्वविद्यालय (Preferred Colleges)
    • संचार पता (Communication Address)
      आदि जानकारी भरनी होगी, सही-सही भरनी होगी।
Bihar Bed Entrance Exam 2025

Step 3. दस्तावेज अपलोड करें

  • उसके बाद फॉर्म में मांगे गए महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें, जैसे:
    • पासपोर्ट साइज फोटो
    • हस्ताक्षर
    • शैक्षणिक प्रमाणपत्र (Mark Sheets & Certificates)
    • आईडी प्रूफ (Aadhar Card/Voter ID)

Step 4. आवेदन शुल्क जमा करें

  • अब आपको ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • आप ऑनलाइन पेमेंट डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI के माध्यम से कर सकते हैं।
  • पेमेंट सफल होने के बाद भुगतान रसीद डाउनलोड करके अपने पास रख ले।

Step 5. फाइनल सबमिशन

  • उसके बाद सभी जानकारी को दोबारा चेक करें, अगर भरी गई जानकारी सब सही है तो “Final Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर रख लें, एडमिट कार्ड जब आएगा तो इसकी आवश्यकता पड़ेगी।
Direct Link to Apply🛑Click Here 
Registration🛑Click Here 
Official Notification🛑Click Here
✅Follow Whatsapp Channel🛑Follow Now
✅Join Telegram Channel🛑Join Now
✅Follow on Fecebook🛑Follow Now
✅Subscribe on Youtube🛑Subscribe Now
Home Page🛑Click Here
Official Website🛑https://biharcetbed-lnmu.in/

Bihar Bed Entrance Exam 2025 Syllabus

Bihar Bed Entrance Exam 2025 Syllabus: अगर आप भी बिहार B.Ed प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए सिलेबस जानना चाहते हैं तो आपको पूरी की पूरी जानकारी नीचे बताई गई है:

Bihar Bed Entrance Exam 2025

शिक्षण अभिरुचि एवं योग्यता (Teaching Aptitude) – 30 अंक

बिहार बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2025 में Teaching Aptitude से भी आपसे 30 अंक का प्रश्न पूछा जाएगा

  • शिक्षण के सिद्धांत
  • शिक्षण विधियाँ
  • कक्षा प्रबंधन
  • शैक्षिक मनोविज्ञान

सामान्य ज्ञान (General Knowledge) – 20 अंक

बिहार बीएड एंट्रेंस एग्जाम में जनरल नॉलेज से भी 20 अंकों का प्रश्न आपसे पूछा जाएगा

  • राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स
  • भारतीय इतिहास एवं संस्कृति
  • भूगोल
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

भाषा प्रवीणता (Hindi/English) – 20 अंक

बिहार B.ed एंट्रेंस परीक्षा 2025 में Hindi/English के 20 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे

  • व्याकरण
  • शब्दावली
  • पढ़ने की समझ
  • वाक्य संरचना

तार्किक तर्क (Logical Reasoning) – 20 अंक

बिहार B.ed एंट्रेंस एग्जाम में आपसे Logical Reasoning 20 अंकों का पूछा जाएगा

  • वर्बल एवं नॉन-वर्बल रीजनिंग
  • संख्या श्रृंखला
  • विश्लेषणात्मक तर्क

विषय-विशेष ज्ञान (Subject Knowledge) – 30 अंक

Subject Knowledge का प्रश्न किस अंकों का होगा और यह आपके स्नातक विषय से संबंधित प्रश्न पूछा जाएगा

परीक्षा पैटर्न:

  • कुल प्रश्न: 120 (MCQ प्रकार)
  • कुल अंक: 120
  • अवधि: 2 घंटे
  • नेगेटिव मार्किंग: नहीं

Bihar Bed University List 2025

अगर हम बिहार B.ed यूनिवर्सिटी की बात करें तो बिहार में लगभग Bed 10 से 12 महत्वपूर्ण यूनिवर्सिटी है जिसका सूची नीचे दिया गया है:

  • आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी, पटना
  • बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार यूनिवर्सिटी, मुजफ्फरपुर
  • जय प्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा
  • कामेश्वर सिंह संस्कृत यूनिवर्सिटी, दरभंगा
  • मगध यूनिवर्सिटी, गया
  • मौलाना मजहरुल हक यूनिवर्सिटी, पटना
  • मुंगेर यूनिवर्सिटी, मुंगेर
  • पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी, पटना
  • पूर्णिया यूनिवर्सिटी, पूर्णिया
  • तिलका मांझी यूनिवर्सिटी, भागलपुर
  • वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी, आरा
  • ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, दरभंगा

Bihar Bed College List 2025

बिहार B.Ed कॉलेज सूची नीचे कुछ इस प्रकार से दिया गया है:

S.NoCollege NameLocationApproximate Total Fee (INR)
1Patna Women’s Training CollegePatna23,000
2Patna Training CollegePatna7,000
3Nalanda Open UniversityPatna50,000
4Ram Krishna College, LNMUMadhubani100,000
5KK UniversityNalanda200,000
6Chanakya Foundation CollegePatna200,000
7S.P. Jain College, VKSUSasaram95,000
8Magadh UniversityGaya102,000
9Gaya CollegeGaya150,000
10Anugrah Narayan CollegePatna150,000
11Patna Women’s CollegePatna150,000
12Tapindu Institute of Higher StudiesPatna160,000
13National Institute of Health Education & ResearchPatna150,000
14Abha Teachers Training InstituteMuzaffarpurNot Available
15Bihar College of EducationHajipur150,000

Leave a Comment