Bihar Teacher News: बिहार के 12 जिलों के शिक्षकों की जाएगी नौकरी, फर्जी दस्तावेज से शिक्षक बने!

Bihar Teacher News: बिहार में जिन शिक्षकों ने फर्जी सर्टिफिकेट की मदद से नौकरी लिया है, उनके खिलाफ शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। हाल ही में हुई स्थानीय निकाय शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2024 (भाग-2) के बाद 24 शिक्षकों के दस्तावेजों पर शक हुआ। जांच में पता चला कि उनके सर्टिफिकेट नकली हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Bihar Teacher News

शिक्षा विभाग ने इन शिक्षकों को 8 मई को पटना मुख्यालय में बुलाया था, लेकिन केवल 8 ही पहुंचे। बाकी 18 बिना बताएं नहीं आए। अब इन्हें 15 मई को आखिरी मौका दिया गया है। अगर उस दिन भी वे नहीं आए तो उनकी नौकरी चली सकती है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।

इन 12 जिलों से जुड़े हैं संदिग्ध शिक्षक:

शिक्षा विभाग के उप निदेशक अब्दुस सलाम अंसारी ने इन 12 जिलों के डीईओ (जिला शिक्षा पदाधिकारी) को पत्र भेजा है। ये जिले हैं:
नालंदा, रोहतास, गया, औरंगाबाद, मधुबनी, भागलपुर, खगड़िया, बेगूसराय, जहानाबाद, सीतामढ़ी, वैशाली और गोपालगंज।

कौन-कौन शिक्षक हैं संदेह के घेरे में:

  • नालंदा: सुनील कुमार, रणजीत कुमार सिंह
  • रोहतास: पुष्पा कुमारी, बैकुंठ साह
  • गया: मोजामिल हुसैन, आशा कुमारी, संजय कुमार ठाकुर
  • औरंगाबाद: प्रियंका, हरिनंदन विश्वकर्मा, सुरेंद्र कुमार सिन्हा
  • भागलपुर: सुनील कुमार साह
  • खगड़िया: रंजू कुमारी
  • बेगूसराय: फरहत जहां
  • जहानाबाद: अवनीश कुमार
  • सीतामढ़ी: पूजा कुमारी
  • वैशाली: सुजीत कुमार
  • गोपालगंज: ज्योति शर्मा
  • मधुबनी: मनीष कुमार सिंह

कौन-कौन से सर्टिफिकेट फर्जी हैं?

कुछ शिक्षकों के मैट्रिक, इंटर, ग्रेजुएशन या CTET के सर्टिफिकेट फर्जी पाए गए हैं। कुछ मामलों में तो पूरा नियोजन ही शक के घेरे में है।

शिक्षा विभाग ने साफ कर दिया है कि जो भी तय समय पर असली दस्तावेज लेकर नहीं आएंगे, उनकी नौकरी खत्म हो सकती है और उन्हें जेल भी हो सकती है।

Read More:

  • Sujeet Paswan is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information related to Bihar, Jobs, education, scholarships, University, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

    View all posts
BIHAR LEARN

Through the BiharLearn.com website, we provide timely and accurate information about upcoming government updates and all information related to the Bihar Education Department.