VKSU Part 1 Admission 2025-29 – 2nd Merit List B.A/ B.SC/ B.Com ज़ारी, नामांकन शुरू, आवेदन तिथि, डॉक्यूमेंट, शुल्क और योग्यता – Very Useful

VKSU UG Admission 2025: नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के तहत स्नातक की पढ़ाई करना चाहते हैं और दाखिला लेने के बारे में सोच रहे हैं तो बिल्कुल सही जगह आए हैं, क्योंकि आपके यहां पर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी आरा के तहत ऑनलाइन नामांकन लेने के बारे में पूरी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा 12वीं परीक्षा में शामिल हुए थे तो आपको पता होगा कि बिहार बोर्ड के द्वारा 12वीं परीक्षा का परिणाम 25 मार्च 2025 पदों पर 1:15 पर जारी कर दिया गया है, अगर आप अपने रिजल्ट देख चुके हैं और पास हो चुके हैं और आगे की पढ़ाई के बारे में सोच रहे हैं, तो आप वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा(बिहार) के द्वारा VKSU Part 1 Admission 2025 लेकर स्नातक की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।

आज के इस लेख के माध्यम से मैं आप सभी छात्र-छात्राओं को वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी में नामांकन लेने के बारे में पूरी स्टेप बाय स्टेप जानकारी प्रदान करने वाला हूं साथ ही साथ आवेदन तिथि, आवेदन शुल्क, महत्वपूर्ण दस्तावेज और कॉलेज की सूची के बारे में जानकारी प्रदान करने वाला हूं तो लिए शुरू करते हैं।

VKSU UG Admission 2025-29 – Overview

VKSU Part 1 Admission 2025-29: यदि आपने बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 2025 को पास कर चुके हैं और वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी (VKSU), आरा से B.A, B.Sc या B.Com में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। यहाँ हम 2025-29 शैक्षणिक सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियाँ, योग्यता, कॉलेज की सूची और अन्य जरूरी जानकारियाँ बताने वाले हैं।

श्रेणीविवरण
विश्वविद्यालय का नामवीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी, आरा
लेख का नामVKSU Part 1 Admission 2025
प्रवेश के लिएस्नातक (BA, BSc, BCom)
शैक्षणिक सत्र2025-2029
कोर्स अवधि4 वर्ष (NEP 2020 के अनुसार)
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
योग्यता12वीं पास (संबंधित स्ट्रीम से)
प्रवेश प्रक्रियामेरिट-आधारित (12वीं के अंकों के आधार पर)
आधिकारिक वेबसाइटhttps://vksu.ac.in/

VKSU Part 1 Admission 2025 – Date

VKSU UG Admission 2025-29: Online Apply For 1st Semester B.A, B.Sc & B.Com : दोस्तों आपको बता दे की वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के द्वारा Semester-1 का नामांकन 31 May 2025 से शुरू किया जाएगा और जिसकी अंतिम तिथि अभी तक विभाग के द्वारा जारी नहीं किया गया है, नीचे दिए गए पूरी प्रक्रिया को फॉलो करके आप सारी जानकारी प्रदान कर सकते हैं तथा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ध्यान दें कि आप किस बात केवल और केवल साथ कॉलेज का ही चुनाव कर सकते हैं और अपना दाखिला ले सकते हैं.

VKSU Part 1 Admission 2025-29
कार्यक्रमतिथि
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ31 मई 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि08 जून 2025
प्रथम मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि 20 जून 2025
द्वितीय मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथिJune 2025
तृतीय मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथिJuly 2025
स्पॉट एडमिशन प्रारंभ जुलाई, 2025

VKSU Part 1 Admission 2025 – Document

  • अभ्यर्थी का आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • चालू मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • सिग्नेचर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • 12वीं कक्षा का मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा का सर्टिफिकेट,
  • इत्यादि डॉक्यूमेंट
VKSU Part 1 Admission 2025

VKSU Part 1 Admission 2025 – आवेदन शुल्क

आप सभी लोगों को बता दो कुबेर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के द्वारा इस बार स्नातक में नामांकन के लिए नहीं लगेगा शुल्क ऐसा एक नोटिफिकेशन आया है आप नीचे के पेपर कट में देख सकते हैं वैसे आपको बता दे की वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय 2025 से 29 सेमेस्टर वन का नामांकन सोमवार से होने वाला था लेकिन किसी कारणवश पोर्टल नहीं खुल पाया और एक अपडेट आ रहा है कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के आगे भूत और सफल कॉलेज में 4 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम सत्र 2025-29 के सेमेस्टर वन में दाखिला के लिए 31 May को पोर्टल खुलने का टाइम दिया गया है

इस बार VKSU विश्वविद्यालय केवल आवेदन और रजिस्ट्रेशन शुरू के मिलेगा आपको बता दे कि प्रत्येक विषय के लिए ऑनलाइन आवेदन में ₹300 और रजिस्ट्रेशन शुल्क ₹600 लगा इसकी पूरी जानकारी पेपर कट में बताई गई है

GEN / OBC / EWS / EBC₹300/-
ST / ST₹300/-
ALL FEMALE₹300/-
Registration Fee (All Candidates)₹600/-
Payment ModeOnline ( UPI, Debit Card / Credit Card, Etc )

VKSU Part 1 Admission 2025 – पात्रता मानदंड

कोर्स का नामपात्रता (योग्यता)
बी.ए (B.A)किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए।
बी.एससी (B.Sc)किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए।
बी.कॉम (B.Com)किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए।

VKSU UG Admission 2025-29 – कब से शुरू होगा एडमिशन?

अगर आप भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं और स्नातक की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि स्नातक में नामांकन 31 May 2025 से नामांकन स्टार्ट हो जाएगा ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 08 जून 2025 तक रहेगा सभी छात्र नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन घर बैठ कर सकते हैं और लेटेस्ट पर अपडेट पानी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को ज्वाइन कर ले।

VKSU Part 1 Admission 2nd Merit List 2025

VKSU 2nd Merit List 2025-29: नमस्कार दोस्तों, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय (VKSU), आरा के द्वारा प्रथम सेमेस्टर में नामांकन जिसका सत्र 2025-29 है, इसको लेकर यूनिवर्सिटी के द्वारा प्रथम मेरिट लिस्ट जारी करने की सूचना हो गई है, आपको बता दे की वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में प्रथम सेमेस्टर का नामांकन को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि VKSU UG Admission 2025-29 Semester 1 का प्रथम मेरिट लिस्ट तथा द्वितीय मेरिट लिस्ट कब जारी होगा और छात्र कब अपना नामांकन ले पाएंगे।

How To Download VKSU UG 2nd Merit List 2025 PDF

दोस्तों, बहुत से छात्र तथा छात्राएं यह जानना चाहते हैं कि आखिर कैसे VKSU की प्रथम मेरिट लिस्ट को डाउनलोड किया जाए, अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आप नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करके आसानी से मेरिट लिस्ट को डाउनलोड कर सकते हैं और नामांकन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं:-

  • सबसे पहले आपको VKSU की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक https://vksuexams.com/ को ओपन करें।
  • उसके बाद आपको” VKSU Admission 2025-26″ या “VKSU UG Admission” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब वहां पर आपको “Download Merit List / Provisional Allotment” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा उसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड को डालना होगा।
  • आपका रजिस्ट्रेशन नंबर आपका ईमेल आईडी होगा जो आपको ऑनलाइन आवेदन करते समय मिला होगा।
  • और अगर आपको पासवर्ड नहीं मिल रहा है तो आप फॉरगेट कर सकते हैं या अपना ईमेल चेक कर सकते हैं।
  • अब आपको अपना Application Number और Date of Birth भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने Merit List खुलकर सामने आ जाएगा।
  • वहां पर आपको कौन से कॉलेज में नाम लिखवाने का दिया है वह भी दिखाएगा।
  • आप चाहे तो इसे डाउनलोड करके रख सकते हैं तथा प्रिंट आउट भी निकलवा कर रख ले।
  • उसके बाद आपसे वीर कुंवर सिंह में नामांकन के लिए कॉलेज में बुलाया जाएगा और वहां पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराया जाएगा और नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
  • और यदि आपका इस लिस्ट में नाम नहीं आता है तो घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के द्वारा अगली 2nd मेरिट सूची को जारी होने का इंतजार करें।

ऊपर दिए गए सारे स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से अपना VKSU 2nd Merit List 2025 को डाउनलोड कर सकते हैं और वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के संबंधित कॉलेज में नाम लिखवा कर स्नातक की पढ़ाई को पूरी कर सकते हैं।

How To Apply VKSU UG Admission 2025-29 ?

अगर आप भी रिक्वेस्ट में विश्वविद्यालय, आर के तहत स्नातक की पढ़ाई करने के लिए नामांकन लेना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए पूरी प्रक्रिया को Step by Step फॉलो करना होगा:-

Step 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ

  • सबसे पहले आपको वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक https://vksuexams.com/ का प्रयोग कर सकते हैं
VKSU Part 1 Admission 2025

Step 2: नया रजिस्ट्रेशन करें

  • अब आपको “VKSU UG Admission 2025-29” सेक्शन में जाकर मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा होने के बाद आपको यूजर आईडी व पासवर्ड आपके ईमेल पर प्राप्त होगा (इसे सुरक्षित रखें)।

Step 3: लॉगिन करके फॉर्म भरें

  • अब आप यूजर आईडी और पासवर्ड के मदद से कैप्चर फिल अप करें और लॉगिन करें।
  • लोगिन करने के बाद आपको व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यता और कोर्स वरीयता (BA/BSc/BCom) को भरना होगा।
  • इसके बाद आपको 10 कॉलेज की सूची को सेलेक्ट करना होगा

Step 4: दस्तावेज़ अपलोड करें

  • आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज (फोटो, हस्ताक्षर, मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र आदि) स्कैन करके अपलोड करना होगा।

Step 5: आवेदन शुल्क जमा करें

  • उसके बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • आवेदन शुल्क कुछ इस प्रकार से होगा
    • सामान्य वर्ग: ₹300 (अनुमानित)
    • SC/ST: ₹350 (अनुमानित)

Step 6: फॉर्म सबमिट करें व प्रिंटआउट लें

  • आवेदन शुल्क जमा करने के बाद आपको फिर से एक बार अपने फार्म को जांचना है।
  • उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

जैसे ही आप ऑनलाइन आवेदन करेंगे उसके कुछ हफ्तों के बाद यूनिवर्सिटी के द्वारा 12वीं कक्षा के मार्कशीट के अंकों के आधार पर मेरिट सूची जारी किया जाएगा, जिसमें आपको ज्यादा नंबर होगा तो आपको जो कॉलेज पहले नंबर पर सुनते होंगे उसमें आपका नाम आ जाएगा।

अगर मेरिट सूची में नाम नहीं आता है तो घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है विश्वविद्यालय के द्वारा दूसरी तथा तीसरी और इसमें भी नहीं आता है तो चौथी लिस्ट भी जारी किया जाएगा।

उसके बाद मेरिट लिस्ट में छैनी छात्रों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा तथा काउंसलिंग के बाद सैनिक छात्रों को कॉलेज में कोर्स के मुताबिक नामांकन दिया जाएगा।

VKSU Part 1 Admission 2025
B.A/ B.SCB.COM Admission🛑Click Here 
B.A/ B.SCB.COM 1st Merit LIST🛑Download
Login🛑Click Here 
Forget Password🛑Click Here
✅Follow Whatsapp Channel🛑Follow Now
✅Join Telegram Channel🛑Join Now
✅Follow on Fecebook 🛑Follow Now
✅Subscribe on Youtube🛑Subscribe Now
Home Page🛑Click Here
Official Website🛑https://vksu.ac.in/

VKSU 50000 Scholarship Online Apply – (2022-25, 2021-24, 2020-23, 2019-22)

आप सभी छात्र-छात्राओं को बता दे की पिछले दिनों बिहार ग्रेजुएशन सेशन सत्र 2022-25 का फाइनल रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट VKSUEXAMS.COM पर जारी कर दिया गया है, जो भी छात्र-छात्र इस परीक्षा में पास हुए हैं उनको ₹50000 का स्कॉलरशिप राशि दिया जाएगा।

आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

VKSU All College List 2025

क्रम संख्याकॉलेज का नामस्थान
1हरप्रसाद दास जैन कॉलेज (H.D. Jain College)आरा
2महाराजा कॉलेज (Maharaja College)आरा
3एस.बी. कॉलेज (S.B. College)आरा
4जगजीवन कॉलेज (Jagjeevan College)आरा
5एम.एम. महिला कॉलेज (M.M. Mahila College)आरा
6एम.वी. कॉलेज (M.V. College)बक्सर
7डी.के. कॉलेज (D.K. College)डुमरांव
8शेरशाह कॉलेज (Shershah College)सासाराम
9एस.पी. जैन कॉलेज (S.P. Jain College)सासाराम
10रोहतास महिला कॉलेज (Rohtas Mahila College)सासाराम
11श्री शंकर कॉलेज (Sri Shankar College)सासाराम
12ए.एस. कॉलेज (A.S. College)बिक्रमगंज
13जे.एल.एन. कॉलेज (J.L.N. College)डेहरी-ऑन-सोन
14एस.एन. कॉलेज (S.N. College)शाहमल खैरादेव
15महिला कॉलेज (Mahila College)डालमियानगर
16एस.वी.पी. कॉलेज (S.V.P. College)भभुआ
17ग्राम भारती कॉलेज (Gram Bharti College)रामगढ़

संबद्ध (अफिलिएटेड) कॉलेज

क्रम संख्याकॉलेज का नामस्थान
1पी.सी. कॉलेज (P.C. College)बक्सर
2रोहतास लॉ कॉलेज (Rohtas Law College)सासाराम
3श्री के.टी. लॉ कॉलेज (Sri K.T. Law College)बक्सर
4महात्मा गांधी कॉलेज (Mahatma Gandhi College)पीरो
5जन सहकारी डिग्री कॉलेज (Jan Sahkari Degree College)गड़हनी, भोजपुर
6बी.एस.एस. कॉलेज (B.S.S. College)बाचरी
7डी.के. मेमोरियल कॉलेज (D.K. Memorial College)डुमरी
8आई.डी.बी.पी.एस. कॉलेज (I.D.B.P.S. College)नोखा
9आर.एस. कॉलेज (R.S. College)तिलौथू
10बी.एस. कॉलेज (B.S. College)चेनारी
11जी.एन. मिश्रा कॉलेज (G.N. Mishra College)पर्सथुआ
12जे.जे. कॉलेज (J.J. College)डेहरी
13वी.के.एस. महिला कॉलेज (V.K.S. Mahila College)मेदनीपुर
14एम.पी. कॉलेज (M.P. College)मोहनिया
15आर.एस. डिग्री कॉलेज (R.S. Degree College)भभुआ
16बी.जी. कॉलेज (B.G. College)भभुआ
17एस.एस.एस. महिला कॉलेज (S.S.S. Mahila College)भभुआ
18एस.एम. कॉलेज (S.M. College)डुमरांव
19टी.एस.एम. कॉलेज (T.S.M. College)बिक्रमगंज
20आर.के.एस. कॉलेज (R.K.S. College)डालमियानगर
21सी.सी.एस. कॉलेज (C.C.S. College)राजपुर
22बी.एन. कॉलेज (B.N. College)इंदौर
23एस.एस. कॉलेज (S.S. College)दिनारा
24आर.एम. देवी सी.डी. राय कॉलेज (R.M. Devi C.D. Rai College)नोवान-कोचस
25सर्वोदय कॉलेज (Sarvodaya College)गंज भरसारा
26प्रिंसिपल बी.पी. सिंह कॉलेज (Principal B.P. Singh College)सिमरी
27वी.के.एस. कॉलेज (V.K.S. College)धरुपुर
28एस.एस.टी. कॉलेज (S.S.T. College)सासाराम
29बी.आर. कॉलेज (B.R. College)सासाराम
30पटेल कॉलेज (Patel College)घुसिया खुर्द
31जी.बी. वालिका विद्यापीठ (G.B. Valika Vidyapeeth)रामगढ़
32टी.एस.आई. महिला कॉलेज (T.S.I. Mahila College)आरा
33पी.एम.जे. कॉलेज (P.M.J. College)आरा
34एस.टी.एस.एम. कॉलेज (S.T.S.M. College)पनवारी
35एस.एस.बी.एम. महिला कॉलेज (S.S.B.M. Mahila College)जगदीशपुर
36के.के. मंडल कॉलेज (K.K. Mandal College)जगदीशपुर
37डॉ. के.के. मंडल महिला कॉलेज (Dr. K.K. Mandal Mahila College)बक्सर
38एल.बी.टी. कॉलेज (L.B.T. College)बक्सर
39एच.एन.एस.बी. जनता कॉलेज (H.N.S.B. Janata College)धनसोई
40अल हफीज कॉलेज (Al Hafeez College)आरा
41जे.एम. कॉलेज (J.M. College)सकरी कुडरा, कैमूर
42डी.एस.एस.वी. कॉलेज (D.S.S.V. College)सिमरी, बक्सर
43कुंवर सिंह कॉलेज (Kunwar Singh College)आरा
44यू.सी.एम. कॉलेज (U.C.M. College)उदयपुर, रोहतास
45एम.डी.आर

  • मैं Manish kumar (मनिष कुमार) एक ब्लॉगर हूँ, ओर मैं बिहार से जुड़ी हुई सरकारी योजनाओं और शिक्षा के क्षेत्र में पिछले तीन सालों के अनुभव के साथ, सरकारी नौकरियों और योजनाओं, स्कालरशिप, यूनिवर्सिटी पर महत्वपूर्ण जानकारी BiharLearn.Com के माध्यम से साझा करता हूँ।


    View all posts
BIHAR LEARN

Through the BiharLearn.com website, we provide timely and accurate information about upcoming government updates and all information related to the Bihar Education Department.