VKSU Part 1 Admission 2025-29 – B.A/ B.SC/ B.Com – आवेदन तिथि, डॉक्यूमेंट और योग्यता – Very Useful

VKSU UG Admission 2025: नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के तहत स्नातक की पढ़ाई करना चाहते हैं और दाखिला लेने के बारे में सोच रहे हैं तो बिल्कुल सही जगह आए हैं, क्योंकि आपके यहां पर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी आरा के तहत ऑनलाइन नामांकन लेने के बारे में पूरी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा 12वीं परीक्षा में शामिल हुए थे तो आपको पता होगा कि बिहार बोर्ड के द्वारा 12वीं परीक्षा का परिणाम 25 मार्च 2025 पदों पर 1:15 पर जारी कर दिया गया है, अगर आप अपने रिजल्ट देख चुके हैं और पास हो चुके हैं और आगे की पढ़ाई के बारे में सोच रहे हैं, तो आप वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के द्वारा VKSU Part 1 Admission 2025 लेकर स्नातक की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।

आज के इस लेख के माध्यम से मैं आप सभी छात्र-छात्राओं को वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी में नामांकन लेने के बारे में पूरी स्टेप बाय स्टेप जानकारी प्रदान करने वाला हूं साथ ही साथ आवेदन तिथि, आवेदन शुल्क, महत्वपूर्ण दस्तावेज और कॉलेज की सूची के बारे में जानकारी प्रदान करने वाला हूं तो लिए शुरू करते हैं।

VKSU UG Admission 2025-29 – Overview

VKSU Part 1 Admission 2025-29: यदि आपने बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 2025 को पास कर चुके हैं और वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी (VKSU), आरा से BA, BSc या BCom में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। यहाँ हम 2025-29 शैक्षणिक सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियाँ, योग्यता, कॉलेज की सूची और अन्य जरूरी जानकारियाँ बताने वाले हैं।

श्रेणीविवरण
विश्वविद्यालय का नामवीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी, आरा
लेख का नामVKSU Part 1 Admission 2025
प्रवेश के लिएस्नातक (BA, BSc, BCom)
शैक्षणिक सत्र2025-2029
कोर्स अवधि4 वर्ष (NEP 2020 के अनुसार)
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
योग्यता12वीं पास (संबंधित स्ट्रीम से)
प्रवेश प्रक्रियामेरिट-आधारित (12वीं के अंकों के आधार पर)
आधिकारिक वेबसाइटhttps://vksu.ac.in/

VKSU Part 1 Admission 2025 – Date

कार्यक्रमतिथि
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभअप्रैल 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिअप्रैल 2025
प्रथम मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि मई 2025
द्वितीय मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथिमई 2025
तृतीय मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथिजून 2025
स्पॉट एडमिशन प्रारंभजून – जुलाई, 2025

VKSU Part 1 Admission 2025 – Document

  • अभ्यर्थी का आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • चालू मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • सिग्नेचर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • 12वीं कक्षा का मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा का सर्टिफिकेट,
  • इत्यादि डॉक्यूमेंट
VKSU Part 1 Admission 2025

VKSU Part 1 Admission 2025 – आवेदन शुल्क

GEN / OBC / EWS / EBC₹300/-
ST / ST₹300/-
ALL FEMALE₹300/-
Payment ModeOnline ( UPI, Debit Card / Credit Card, Etc )

VKSU Part 1 Admission 2025 – पात्रता मानदंड

कोर्स का नामपात्रता (योग्यता)
बी.ए (B.A)किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए।
बी.एससी (B.Sc)किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए।
बी.कॉम (B.Com)किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए।

VKSU UG Admission 2025-29 – कब से शुरू होगा एडमिशन?

अगर आप भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं और स्नातक की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि स्नातक में नामांकन का डेट अभी जारी नहीं किया गया है उम्मीद है अगले महीने से नामांकन स्टार्ट हो जाएगा जैसे ही डेट जारी होगी आपको यहां पर अपडेट किया जाएगा आपसे अनुरोध है कि आप व्हाट्सएप चैनल को ज्वाइन कर ले।

How To Apply VKSU UG Admission 2025-29 ?

अगर आप भी रिक्वेस्ट में विश्वविद्यालय, आर के तहत स्नातक की पढ़ाई करने के लिए नामांकन लेना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए पूरी प्रक्रिया को Step by Step फॉलो करना होगा:-

Step 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ

  • सबसे पहले आपको वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक https://vksuexams.com/ का प्रयोग कर सकते हैं
VKSU Part 1 Admission 2025

Step 2: नया रजिस्ट्रेशन करें

  • अब आपको “VKSU UG Admission 2025-29” सेक्शन में जाकर मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा होने के बाद आपको यूजर आईडी व पासवर्ड आपके ईमेल पर प्राप्त होगा (इसे सुरक्षित रखें)।

Step 3: लॉगिन करके फॉर्म भरें

  • अब आप यूजर आईडी और पासवर्ड के मदद से कैप्चर फिल अप करें और लॉगिन करें।
  • लोगिन करने के बाद आपको व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यता और कोर्स वरीयता (BA/BSc/BCom) को भरना होगा।
  • इसके बाद आपको 10 कॉलेज की सूची को सेलेक्ट करना होगा

Step 4: दस्तावेज़ अपलोड करें

  • आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज (फोटो, हस्ताक्षर, मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र आदि) स्कैन करके अपलोड करना होगा।

Step 5: आवेदन शुल्क जमा करें

  • उसके बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • आवेदन शुल्क कुछ इस प्रकार से होगा
    • सामान्य वर्ग: ₹300 (अनुमानित)
    • SC/ST: ₹350 (अनुमानित)

Step 6: फॉर्म सबमिट करें व प्रिंटआउट लें

  • आवेदन शुल्क जमा करने के बाद आपको फिर से एक बार अपने फार्म को जांचना है।
  • उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

जैसे ही आप ऑनलाइन आवेदन करेंगे उसके कुछ हफ्तों के बाद यूनिवर्सिटी के द्वारा 12वीं कक्षा के मार्कशीट के अंकों के आधार पर मेरिट सूची जारी किया जाएगा, जिसमें आपको ज्यादा नंबर होगा तो आपको जो कॉलेज पहले नंबर पर सुनते होंगे उसमें आपका नाम आ जाएगा।

अगर मेरिट सूची में नाम नहीं आता है तो घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है विश्वविद्यालय के द्वारा दूसरी तथा तीसरी और इसमें भी नहीं आता है तो चौथी लिस्ट भी जारी किया जाएगा।

उसके बाद मेरिट लिस्ट में छैनी छात्रों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा तथा काउंसलिंग के बाद सैनिक छात्रों को कॉलेज में कोर्स के मुताबिक नामांकन दिया जाएगा।

VKSU Part 1 Admission 2025
B.A/ B.SCB.COM Admission🛑Click Here 
Login🛑Click Here 
Forget Password🛑Click Here
✅Follow Whatsapp Channel🛑Follow Now
✅Join Telegram Channel🛑Join Now
✅Follow on Fecebook 🛑Follow Now
✅Subscribe on Youtube🛑Subscribe Now
Home Page🛑Click Here
Official Website🛑https://vksu.ac.in/

VKSU All College List 2025

क्रम संख्याकॉलेज का नामस्थान
1हरप्रसाद दास जैन कॉलेज (H.D. Jain College)आरा
2महाराजा कॉलेज (Maharaja College)आरा
3एस.बी. कॉलेज (S.B. College)आरा
4जगजीवन कॉलेज (Jagjeevan College)आरा
5एम.एम. महिला कॉलेज (M.M. Mahila College)आरा
6एम.वी. कॉलेज (M.V. College)बक्सर
7डी.के. कॉलेज (D.K. College)डुमरांव
8शेरशाह कॉलेज (Shershah College)सासाराम
9एस.पी. जैन कॉलेज (S.P. Jain College)सासाराम
10रोहतास महिला कॉलेज (Rohtas Mahila College)सासाराम
11श्री शंकर कॉलेज (Sri Shankar College)सासाराम
12ए.एस. कॉलेज (A.S. College)बिक्रमगंज
13जे.एल.एन. कॉलेज (J.L.N. College)डेहरी-ऑन-सोन
14एस.एन. कॉलेज (S.N. College)शाहमल खैरादेव
15महिला कॉलेज (Mahila College)डालमियानगर
16एस.वी.पी. कॉलेज (S.V.P. College)भभुआ
17ग्राम भारती कॉलेज (Gram Bharti College)रामगढ़

संबद्ध (अफिलिएटेड) कॉलेज

क्रम संख्याकॉलेज का नामस्थान
1पी.सी. कॉलेज (P.C. College)बक्सर
2रोहतास लॉ कॉलेज (Rohtas Law College)सासाराम
3श्री के.टी. लॉ कॉलेज (Sri K.T. Law College)बक्सर
4महात्मा गांधी कॉलेज (Mahatma Gandhi College)पीरो
5जन सहकारी डिग्री कॉलेज (Jan Sahkari Degree College)गड़हनी, भोजपुर
6बी.एस.एस. कॉलेज (B.S.S. College)बाचरी
7डी.के. मेमोरियल कॉलेज (D.K. Memorial College)डुमरी
8आई.डी.बी.पी.एस. कॉलेज (I.D.B.P.S. College)नोखा
9आर.एस. कॉलेज (R.S. College)तिलौथू
10बी.एस. कॉलेज (B.S. College)चेनारी
11जी.एन. मिश्रा कॉलेज (G.N. Mishra College)पर्सथुआ
12जे.जे. कॉलेज (J.J. College)डेहरी
13वी.के.एस. महिला कॉलेज (V.K.S. Mahila College)मेदनीपुर
14एम.पी. कॉलेज (M.P. College)मोहनिया
15आर.एस. डिग्री कॉलेज (R.S. Degree College)भभुआ
16बी.जी. कॉलेज (B.G. College)भभुआ
17एस.एस.एस. महिला कॉलेज (S.S.S. Mahila College)भभुआ
18एस.एम. कॉलेज (S.M. College)डुमरांव
19टी.एस.एम. कॉलेज (T.S.M. College)बिक्रमगंज
20आर.के.एस. कॉलेज (R.K.S. College)डालमियानगर
21सी.सी.एस. कॉलेज (C.C.S. College)राजपुर
22बी.एन. कॉलेज (B.N. College)इंदौर
23एस.एस. कॉलेज (S.S. College)दिनारा
24आर.एम. देवी सी.डी. राय कॉलेज (R.M. Devi C.D. Rai College)नोवान-कोचस
25सर्वोदय कॉलेज (Sarvodaya College)गंज भरसारा
26प्रिंसिपल बी.पी. सिंह कॉलेज (Principal B.P. Singh College)सिमरी
27वी.के.एस. कॉलेज (V.K.S. College)धरुपुर
28एस.एस.टी. कॉलेज (S.S.T. College)सासाराम
29बी.आर. कॉलेज (B.R. College)सासाराम
30पटेल कॉलेज (Patel College)घुसिया खुर्द
31जी.बी. वालिका विद्यापीठ (G.B. Valika Vidyapeeth)रामगढ़
32टी.एस.आई. महिला कॉलेज (T.S.I. Mahila College)आरा
33पी.एम.जे. कॉलेज (P.M.J. College)आरा
34एस.टी.एस.एम. कॉलेज (S.T.S.M. College)पनवारी
35एस.एस.बी.एम. महिला कॉलेज (S.S.B.M. Mahila College)जगदीशपुर
36के.के. मंडल कॉलेज (K.K. Mandal College)जगदीशपुर
37डॉ. के.के. मंडल महिला कॉलेज (Dr. K.K. Mandal Mahila College)बक्सर
38एल.बी.टी. कॉलेज (L.B.T. College)बक्सर
39एच.एन.एस.बी. जनता कॉलेज (H.N.S.B. Janata College)धनसोई
40अल हफीज कॉलेज (Al Hafeez College)आरा
41जे.एम. कॉलेज (J.M. College)सकरी कुडरा, कैमूर
42डी.एस.एस.वी. कॉलेज (D.S.S.V. College)सिमरी, बक्सर
43कुंवर सिंह कॉलेज (Kunwar Singh College)आरा
44यू.सी.एम. कॉलेज (U.C.M. College)उदयपुर, रोहतास
45एम.डी.आर

Leave a Comment