PPU Part 1 Admission 2025-29 – 2nd Merit List B.A/ B.SC/ B.Com ज़ारी, नामांकन शुरू, आवेदन तिथि, डॉक्यूमेंट, शुल्क और योग्यता – Very Useful

PPU Part 1 Admission 2025-29 – B.A/ B.SC/ B.Com: नमस्कार दोस्तों, क्या आप भी पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आपको बता दे कि इसमें नामांकन की प्रक्रिया को शुरू कर दी गई है, आज मैं आप सभी 12वीं के छात्र-छात्राओं को पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में B.A/ B.SC/ B.Com के लिए नामांकन करने के बारे में पूरी विस्तृत जानकारी बताने वाला हूं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप भी इस साल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा 12वीं की परीक्षा पास कर चुके हैं और आप आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है, आप पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में अपना दाखिला ले सकते हैं, इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी छात्र-छात्रा को ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में पूरी जानकारी तथा कॉलेज की सूची के बारे में बताया गया है.

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के लिए B.A/ B.SC/ B.Com संकाय से Part 1 में नामांकन लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक और अंत तक पढ़े.

PPU Part 1 Admission 2025-29 – Overview

श्रेणीविवरण
विश्वविद्यालय का नामपाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना
लेख का नामPPU UG Admission 2025-29 Online Apply
प्रवेश के लिएस्नातक (BA, BSc, BCom)
शैक्षणिक सत्र2025-2029
कोर्स अवधि4 वर्ष (NEP 2020 के अनुसार)
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
योग्यता12वीं पास (संबंधित स्ट्रीम से)
प्रवेश प्रक्रियामेरिट-आधारित (12वीं के अंकों के आधार पर)
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ppup.ac.in/

Note: इस शैक्षणिक सत्र में विश्वविद्यालय के 69 कॉलेजों में पारंपरिक पाठ्यक्रमों के लिए कुल 1,20,000 सीटें और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए 5,555 सीटें उपलब्ध होंगी।


सभी अल्पसंख्यक कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करें।
यह पूरी प्रवेश प्रक्रिया चार चरणों में संपन्न होगी।

PPU Part 1 Admission 2025 – Eligibility

CourseEligibility Criteria
B.A. (Honours)Passed 12th with a minimum of 45% marks.
B.Com. (Honours)45% marks in Commerce subjects; 50% marks required for students from other streams.
B.Sc. (Honours)45% marks in the relevant subject; 45% marks required for Biology.

PPU Part 1 Admission 2025 – Date

कार्यक्रमतिथि
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ25 May 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि30 June 2025
प्रथम मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि 11 June 2025
द्वितीय मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि28 June 2025
तृतीय मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि10 July 2025
स्पॉट एडमिशन प्रारंभJuly – August, 2025

PPU Part 1 Admission 2025 – Document

  • अभ्यर्थी का आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • चालू मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • सिग्नेचर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • 12वीं कक्षा का मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा का सर्टिफिकेट,
  • इत्यादि डॉक्यूमेंट

PPU Part 1 Admission 2025 – आवेदन शुल्क

GEN / OBC / EWS / EBC₹1,000/-
ST / ST₹1,000/-
ALL FEMALE₹1,000/-
Payment ModeOnline ( UPI, Debit Card / Credit Card, Etc )

PPU Part 1 Admission 2025 – पात्रता मानदंड

कोर्स का नामपात्रता (योग्यता)
बी.ए (B.A)किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए।
बी.एससी (B.Sc)किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए।
बी.कॉम (B.Com)किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए।

Patliputra University UG Admission 2025-29 – कब से शुरू होगा एडमिशन?

अगर आप भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं और स्नातक की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि स्नातक में नामांकन का डेट अभी जारी नहीं किया गया है उम्मीद है अगले महीने से नामांकन स्टार्ट हो जाएगा जैसे ही डेट जारी होगी आपको यहां पर अपडेट किया जाएगा आपसे अनुरोध है कि आप व्हाट्सएप चैनल को ज्वाइन कर ले।

How To Download PPU 2nd Merit List 2025 PDF

  • सबसे पहले, पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं:
    🔗 https://ppup.ac.in/
  • उसके बाद होमपेज पर “Admissions 2025”“UG Merit List”, या “Notifications” का ऑप्शन देखें।
  • अब आप “BA/BSc/BCom 2nd Merit List 2025” के लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद मेरिट लिस्ट एक PDF फाइल में खुलेगी।
  • इसे सेव करने के लिए ⬇️ Download बटन दबाएं या Ctrl + S प्रेस करें।
  • Ctrl + F (Find) दबाकर अपना नाम, रोल नंबर या एप्लीकेशन आईडी सर्च करें।
  • डाउनलोड की गई PDF को ओपन करें।

How To Apply PPU UG Admission 2025-29 ?

पटना विश्वविद्यालय (Patna University) में स्नातक (UG) कोर्सेज में दाखिले के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों में पूरी की जा सकती है:

आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें

Patliputra university Part 1 Admission 2025

नया रजिस्ट्रेशन करें

  • “UG Admission 2025-29” या “New Registration” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा (इसे सुरक्षित रखें)।

लॉगिन करके फॉर्म भरें

  • प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियाँ जैसे:
  • व्यक्तिगत विवरण (जन्मतिथि, पता, अभिभावक का नाम आदि)
  • शैक्षणिक योग्यता (10वीं, 12वीं के मार्क्स और बोर्ड का नाम)
  • कोर्स और कॉलेज की प्राथमिकता (BA, BSc, BCom आदि में से चुनें)

जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें

  • स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट्स जैसे:
  • पासपोर्ट साइज फोटो (JPEG/PNG फॉर्मेट में)
  • हस्ताक्षर (सफ़ेद पेज पर काली स्याही से)
  • 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • जाति/आय/अन्य प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

एप्लिकेशन फीस जमा करें

  • ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI का उपयोग करें।
  • SC/ST और अन्य श्रेणियों के लिए फीस में छूट का ध्यान रखें।

फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट आउट लें

  • सभी डिटेल्स चेक करने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र का प्रिंट लेकर रखें (भविष्य में इसकी जरूरत पड़ सकती है)।
PPU Part 1 Admission 2025
B.A/ B.SCB.COM Admission🛑Click Here 
Login🛑Click Here 
Forget Password🛑Click Here
✅Follow Whatsapp Channel🛑Follow Now
✅Join Telegram Channel🛑Join Now
✅Follow on Fecebook 🛑Follow Now
✅Subscribe on Youtube🛑Subscribe Now
Home Page🛑Click Here
Official Website🛑https://ppup.ac.in/

Patliputra University के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेज की सूची

पटलिपुत्र विश्वविद्यालय (Patliputra University) के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों :

संविधानिक कॉलेज (Constituent Colleges)

क्रम संख्याकॉलेज का नामस्थान
1अनुग्रह नारायण कॉलेज (Anugrah Narayan College)पटना
2बी.डी. कॉलेज (B.D. College)पटना
3बी.एस. कॉलेज (B.S. College)दानापुर
4कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस (College of Commerce, Arts and Science)पटना
5गंगा देवी महिला कॉलेज (Ganga Devi Mahila College)पटना
6जगत नारायण लाल कॉलेज (Jagat Narain Lal College)पटना
7जे.डी. विमेंस कॉलेज (J.D. Women’s College)पटना
8रामकृष्ण द्वारिका कॉलेज (Ram Krishna Dwarika College)पटना
9राम रतन सिंह कॉलेज (Ram Ratan Singh College)मोकामा, पटना
10एस.एम.डी. कॉलेज (S.M.D. College)पुनपुन
11श्री अरविंद महिला कॉलेज (Sri Arvind Mahila College)पटना
12श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज (Sri Guru Gobind Singh College)पटना साहिब
13टी.पी.एस. कॉलेज (T.P.S. College)पटना

संबद्ध कॉलेज (Affiliated Colleges)

क्रम संख्याकॉलेज का नामस्थान
1डी.एन. कॉलेज (D.N. College)मसौढ़ी
2डॉ. सी.पी. ठाकुर कॉलेज (Dr. C.P. Thakur College)नौबतपुर, पटना
3ज्योति कुंवर कॉलेज (Jyoti Kunwar College)फतेहपुर, पटना
4कमेश्वर प्रसाद सिंह कॉलेज (Kameshwar Prasad Singh College)नदवन
5एल.पी. शाही कॉलेज (L.P. Shahi College)पटना
6नुनवती जगदेव सिंह कॉलेज (Nunwati Jagdev Singh College)बख्तियारपुर, पटना

कृपया ध्यान दें कि यह सूची पूर्ण नहीं है। पटलिपुत्र विश्वविद्यालय के अंतर्गत कई अन्य कॉलेज भी हैं। अधिक विस्तृत जानकारी के लिए आप पटलिपुत्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ppup.ac.in पर जा सकते हैं।


  • मैं Manish kumar (मनिष कुमार) एक ब्लॉगर हूँ, ओर मैं बिहार से जुड़ी हुई सरकारी योजनाओं और शिक्षा के क्षेत्र में पिछले तीन सालों के अनुभव के साथ, सरकारी नौकरियों और योजनाओं, स्कालरशिप, यूनिवर्सिटी पर महत्वपूर्ण जानकारी BiharLearn.Com के माध्यम से साझा करता हूँ।


    View all posts
BIHAR LEARN

Through the BiharLearn.com website, we provide timely and accurate information about upcoming government updates and all information related to the Bihar Education Department.