Patna University Spot Admission 2025 (BA/ B.SC/ B.COM) – आवेदन शुरू – मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आया है, तो स्पॉट एडमिशन लें

Patna University Spot Admission 2025: पटना विश्वविद्यालय के द्वारा स्नातक (UG) सत्र 2025-29 के लिए स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है जो भी छात्र-छात्राओं का मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आया है वह यहां पर अपना पसंदीदा कॉलेज में सपोर्ट एडमिशन के तहत अपना नाम लिखवा सकते हैं और लाभ ले सकते हैं जो भी छात्र-छात्रा में नाम लिखवाना चाहते हैं वह इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें यहां पर आपको आवेदन शुल्क महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट और महत्वपूर्ण तिथि के बारे में पूरी जानकारी बताई गई है।

दोस्तों अगर आपने 2025 में 12वीं कक्षा को पास कर ले चुके हैं, और पटना विश्वविद्यालय के किसी भी कॉलेज में स्नातक (BA, BSc, BCom आदि) के तहत नाम लिखवा कर अपना स्नातक की पढ़ाई को पूरी करना चाहते हैं और आपने पटना विश्वविद्यालय के संबद्ध कॉलेजों में नाम लिखवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किए थे और पटना विश्वविद्यालय के द्वारा जारी किए गए मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आया है तो आप के लिए यह अंतिम मौका है यहां पर आप अपना आवेदन ले सकते हैं और लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

Patna University Spot Admission 2025-29 – Overview

श्रेणीविवरण
विश्वविद्यालय का नामपटना विश्वविद्यालय
लेख का नामPatna University Spot Admission 2025
प्रवेश के लिएस्नातक (BA, BSc, BCom)
शैक्षणिक सत्र2025-2029
कोर्स अवधि4 वर्ष (NEP 2020 के अनुसार)
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
योग्यता12वीं पास (संबंधित स्ट्रीम से)
प्रवेश प्रक्रियामेरिट-आधारित (12वीं के अंकों के आधार पर)
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pup.ac.in/

Patna University Spot Admission 2025 – Document

केवल वही लोग नाम लिखवा सकते हैं जो ऑनलाइन आवेदन किए थे और उनका मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आया था

  • अभ्यर्थी का आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • चालू मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • सिग्नेचर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • 12वीं कक्षा का मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा का सर्टिफिकेट,
  • इत्यादि डॉक्यूमेंट

Patna University Spot Admission 2025 – आवेदन शुल्क

GEN / OBC / EWS / EBC₹1,000/-
ST / ST₹1,000/-
ALL FEMALE₹1,000/-
Payment ModeOnline ( UPI, Debit Card / Credit Card, Etc )

Patna University Spot Admission 2025 – महत्वपूर्ण तिथियां

  • स्पॉट एडमिशन प्रारंभ: 6 अगस्त, 2025 से
  • आवेदन की अंतिम तिथि: Coming Soon
Patna University Spot Admission 2025

Patna University के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेज की सूची

पटना विश्वविद्यालय के जिस भी कॉलेज में आप अपना नाम लिखवाना चाहते हैं और स्नातक की पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो वहां पर आपको निर्धारित आवेदन शुल्क के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज को ले जाकर उसी कॉलेज में जमा करना होगा और वहां से अपना नाम लिखवाना होगा.

क्रम संख्याकॉलेज का नामस्थान
1पटना कॉलेजपटना
2पटना विज्ञान कॉलेजपटना
3बिहार नेशनल कॉलेजपटना
4मगध महिला कॉलेजपटना
5पटना महिला कॉलेजपटना
6पटना लॉ कॉलेजपटना
7वाणिज्य महाविद्यालयपटना
8कला एवं शिल्प महाविद्यालयपटना
9पटना ट्रेनिंग कॉलेजपटना
10पटना महिला ट्रेनिंग कॉलेजपटना
Follow whatsapp ChannelFollow Now
Join Telegram ChannelJoin Now
Follow on FacebookFollow Now
Subscribe on YoutubeSubscribe Now
Home PageClick Here
Official Websitehttps://pup.ac.in/

  • मैं Manish kumar (मनिष कुमार) एक ब्लॉगर हूँ, ओर मैं बिहार से जुड़ी हुई सरकारी योजनाओं और शिक्षा के क्षेत्र में पिछले तीन सालों के अनुभव के साथ, सरकारी नौकरियों और योजनाओं, स्कालरशिप, यूनिवर्सिटी पर महत्वपूर्ण जानकारी BiharLearn.Com के माध्यम से साझा करता हूँ।


    View all posts

Leave a Comment

BIHAR LEARN

Through the BiharLearn.com website, we provide timely and accurate information about upcoming government updates and all information related to the Bihar Education Department.