Munger University Part 1 Admission 2025-29 : B.A/ B.SC/ B.Com – आवेदन तिथि, डॉक्यूमेंट और योग्यता – Very Useful

नमस्कार दोस्तों! स्वागत है आपका आज के इस नए आर्टिकल में अगर आपने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा, 12वीं कक्षा की परीक्षा पास कर ली है और Munger University (मुंगेर विश्वविद्यालय) से B.A, B.Sc, B.Com करके स्नातक की पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तथा आप (UG Courses) में नामांकन लेना चाहते हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज हम आपको Munger University Part 1 Admission 2025 से जुड़ी सभी जानकारी बताने वाले हैं जैसे की आवेदन की तिथि, आवेदन शुल्क, योग्यता, जरूरी दस्तावेज़ और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं आप इसलिए को पढ़कर आसानी से मुंगेर विश्वविद्यालय में नामांकन ले सकते हैं.

Munger University UG Admission 2025-29 : Overview

श्रेणीविवरण
विश्वविद्यालय का नाममुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर
लेख का नामMunger University UG Admission 2025
प्रवेश के लिएस्नातक (BA, BSc, BCom)
शैक्षणिक सत्र2025-2029
कोर्स अवधि4 वर्ष (NEP 2020 के अनुसार)
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
योग्यता12वीं पास (संबंधित स्ट्रीम से)
प्रवेश प्रक्रियामेरिट-आधारित (12वीं के अंकों के आधार पर)
आधिकारिक वेबसाइटmungeruniversity.ac.in/

Munger University Part 1 Admission 2025 – Date

कार्यक्रमतिथि
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभअप्रैल 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिअप्रैल 2025
प्रथम मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि मई 2025
द्वितीय मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथिमई 2025
तृतीय मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथिजून 2025
स्पॉट एडमिशन प्रारंभजून – जुलाई, 2025

Munger University Part 1 Admission 2025 – Document

  • अभ्यर्थी का आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • चालू मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • सिग्नेचर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • 12वीं कक्षा का मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा का सर्टिफिकेट,
  • इत्यादि डॉक्यूमेंट

Munger University Part 1 Admission 2025 – आवेदन शुल्क

GEN / OBC / EWS / EBC₹500/-
ST / ST₹250/-
ALL FEMALE₹250/-
Payment ModeOnline ( UPI, Debit Card / Credit Card, Etc )

Munger University Part 1 Admission 2025 – पात्रता मानदंड

कोर्स का नामपात्रता (योग्यता)
बी.ए (B.A)किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए।
बी.एससी (B.Sc)किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए।
बी.कॉम (B.Com)किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए।

Munger University UG Admission 2025-29 – कब से शुरू होगा एडमिशन?

अगर आप भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं और स्नातक की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि स्नातक में नामांकन का डेट अभी जारी नहीं किया गया है उम्मीद है अगले महीने से नामांकन स्टार्ट हो जाएगा जैसे ही डेट जारी होगी आपको यहां पर अपडेट किया जाएगा आपसे अनुरोध है कि आप व्हाट्सएप चैनल को ज्वाइन कर ले।

How To Apply Munger University UG Admission 2025-29 ?

अगर आप बारहवीं कक्षा पास कर चुके हैं और आप, स्नातक की पढ़ाई करना चाहते हैं तथा मुंगेर विश्वविद्यालय में अपना दाखिला लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें:

  • सबसे पहले आपको Munger University के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आप “UG Admission 2025-29” लिंक पर क्लिक करके नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल डालकर रजिस्ट्रेशन करें।
Munger University Part 1 Admission 2025
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया करने के बाद लॉगिन करें, लोगिन करने के बाद आपसे
  • आपकी व्यक्तिगत जानकारी सही-सही से भरना होगा साथ में शैक्षणिक योग्यता और कोर्स चुनें (BA/BSc/BCom)।
  • अब आप सभी स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट्स (फोटो, सिग्नेचर, मार्कशीट) अपलोड करें।
  • उसके बाद ऑनलाइन पेमेंट (UPI/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग) से फीस भरें।
  • फॉर्म जमा करने के बाद प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद यूनिवर्सिटी के द्वारा मेरिट सूची जारी किया जाएगा अगर आपका उसमें नाम आया है जिस भी कॉलेज में तो आप जाकर नामांकन ले सकते हैं

Munger University Part 1 Admission 2025
B.A/ B.SCB.COM Admission🛑Click Here 
Login🛑Click Here 
Forget Password🛑Click Here
✅Follow Whatsapp Channel🛑Follow Now
✅Join Telegram Channel🛑Join Now
✅Follow on Fecebook 🛑Follow Now
✅Subscribe on Youtube🛑Subscribe Now
Home Page🛑Click Here
Official Website🛑mungeruniversity.ac.in/

Munger University के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेज की सूची

यहाँ मुंगेर विश्वविद्यालय (Munger University) के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों की सूची तालिका के रूप में दी गई है:

संविधानिक कॉलेज (Constituent Colleges)

क्रम संख्याकॉलेज का नामस्थान
1आर.डी. एंड डी.जे. कॉलेजमुंगेर
2बी.आर.एम. कॉलेजमुंगेर
3जमालपुर कॉलेजजमालपुर
4जे.आर.एस. कॉलेजजमालपुर
5आर.एस. कॉलेजतारापुर
6एच.एस. कॉलेजहवेली खड़गपुर
7डी.एस.एम. कॉलेजझाझा
8के.एम.डी. कॉलेजपरबत्ता
9एस.के.आर. कॉलेजबरबीघा
10के.के.एम. कॉलेजजमुई
11के.डी.एस. कॉलेजगोगरी
12कोशी कॉलेजखगड़िया
13आर.डी. कॉलेजशेखपुरा
14महिला कॉलेजखगड़िया

संबद्ध कॉलेज (Affiliated Colleges)

क्रम संख्याकॉलेज का नामस्थान
1महिला महाविद्यालयबड़हिया, लखीसराय
2संजय गांधी महिला कॉलेजशेखपुरा
3श्यामा प्रसाद महिला कॉलेजजमुई
4एस.एस. कॉलेजमेहुस, शेखपुरा
5एम.एस. कॉलेजअलौली, सोन्हार, खगड़िया
6सी.एन.बी. कॉलेजहाथियामा, शेखपुरा
7इंटरनेशनल कॉलेजघोसैत, लखीसराय
8आर.लाल कॉलेजलखीसराय
9एस.बी.एन. कॉलेजगढ़ी रामपुर, मुंगेर
10धनराज सिंह कॉलेजसिकंदरा, जमुई
11एस.के. कॉलेजलोहंडा, जमुई

Leave a Comment