JPU UG Admission 2025-29 – 2nd Merit List B.A/ B.SC/ B.Com ज़ारी, नामांकन शुरू, आवेदन तिथि, डॉक्यूमेंट, शुल्क और योग्यता – Very Useful

JP University Part 1 Admission 2025-29: जय प्रकाश विश्वविद्यालय (JPU), छपरा में स्नातक (BA/BSc/BCom) प्रवेश 2025-29 के लिए दाखिला लेना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है इसमें आपको नामांकन लेने की पुरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप भी 12वीं कक्षा को पास कर चुके हैं और आगे की पढ़ाई करने के लिए के बारे में सोच रहे हैं तो आप JPU UG Admission 2025 BA/BSc/BCom के माध्यम से स्नातक की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से जयप्रकाश विश्वविद्यालय से BA/BSc/BCom में नाम लिखवाने के बारे में पूरी जानकारी बताई गई है, साथ ही साथ महत्वपूर्ण तिथि, आवेदन शुल्क, कॉलेज की लिस्ट और महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट की जानकारी प्रदान की गई है।

JPU UG Admission 2025-29 – Overview

JPU UG Admission 2025-26: यदि आप भी बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2025 पास कर चुके हैं और जय प्रकाश विश्वविद्यालय (JPU), छपरा के अंतर्गत संबद्ध कॉलेजों में BA, BSc या BCom की पढ़ाई करने के लिए नामांकन करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। यहाँ हम 2025-29 शैक्षणिक सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया, मेरिट लिस्ट, महत्वपूर्ण तिथियाँ और अन्य जानकारियाँ विस्तार से बता रहे हैं।

श्रेणीविवरण
विश्वविद्यालय का नामजय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा
लेख का नामJP University UG Admission 2025
प्रवेश के लिएस्नातक (BA, BSc, BCom)
शैक्षणिक सत्र2025-2029
कोर्स अवधि4 वर्ष (NEP 2020 के अनुसार)
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
योग्यता12वीं पास (संबंधित स्ट्रीम से)
प्रवेश प्रक्रियामेरिट-आधारित (12वीं के अंकों के आधार पर)
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.jpv.ac.in/

JP University Part 1 Admission 2025-26 – Date

कार्यक्रमतिथि
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ25 अप्रैल 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि25 मई 2025
प्रथम मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि मई 2025
द्वितीय मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथिमई 2025
तृतीय मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथिजून 2025
स्पॉट एडमिशन प्रारंभजून – जुलाई, 2025

JPU Part 1 Admission 2025 – Document

  • अभ्यर्थी का आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • चालू मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • सिग्नेचर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • 12वीं कक्षा का मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा का सर्टिफिकेट,
  • इत्यादि डॉक्यूमेंट

JPU Part 1 Admission 2025 – आवेदन शुल्क

GEN / OBC / EWS / EBC₹350/-
ST / ST₹300/-
ALL FEMALE₹300/-
Payment ModeOnline ( UPI, Debit Card / Credit Card, Etc )

JP University Part 1 Admission 2025 – पात्रता मानदंड

कोर्स का नामपात्रता (योग्यता)
बी.ए (B.A)किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए।
बी.एससी (B.Sc)किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए।
बी.कॉम (B.Com)किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए।

JP University UG Admission 2025-29 – कब से शुरू होगा एडमिशन?

अगर आप भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं और स्नातक की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि स्नातक में नामांकन का डेट अभी जारी नहीं किया गया है उम्मीद है अगले महीने से नामांकन स्टार्ट हो जाएगा जैसे ही डेट जारी होगी आपको यहां पर अपडेट किया जाएगा आपसे अनुरोध है कि आप व्हाट्सएप चैनल को ज्वाइन कर ले।

How To Download JPU UG 2nd Merit List 2025 PDF

  • सबसे पहले, जय प्रकाश विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं:
    🔗 https://www.jpv.ac.in/
  • उसके बाद होमपेज पर “Admissions 2025”“UG Merit List”, या “Notifications” का ऑप्शन देखें।
  • अब आप “BA/BSc/BCom 2nd Merit List 2025” के लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद मेरिट लिस्ट एक PDF फाइल में खुलेगी।
  • इसे सेव करने के लिए ⬇️ Download बटन दबाएं या Ctrl + S प्रेस करें।
  • Ctrl + F (Find) दबाकर अपना नाम, रोल नंबर या एप्लीकेशन आईडी सर्च करें।
  • डाउनलोड की गई PDF को ओपन करें।

How To Apply JPU UG Admission 2025-29 ?

यदि आप भी बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा पास कर लिए हैं और ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करना चाहते हैं, तथा आप BA, BSc या BCom की पढ़ाई करने के लिए जयप्रकाश यूनिवर्सिटी से संबंधित कॉलेजों में दाखिला लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए निम्नलिखित चरण को फॉलो करें:-

1. ऑनलाइन आवेदन करें

  • चरण 1: सबसे पहले आप JPU आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • चरण 2: उसके बाद “UG Admission 2025” सेक्शन में रजिस्ट्रेशन करें (मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से)।
  • चरण 3: अब आप फॉर्म भरें, जिसमें आपसे (व्यक्तिगत विवरण, 12वीं के अंक, कोर्स/कॉलेज वरीयता) मांगी जाएगी।
  • चरण 4: अब आपको स्कैन किए हुए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना होगा:
    • 12वीं मार्कशीट
    • जाति/आय प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
    • पासपोर्ट साइज फोटो व हस्ताक्षर
  • चरण 5: उसके बाद आप आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट करें (सामान्य वर्ग: ₹350, SC/ST: ₹300)।

2. मेरिट लिस्ट जारी होगी

  • विश्वविद्यालय तीन चरणों में मेरिट लिस्ट जारी करेगा:
    1. प्रथम मेरिट लिस्ट (मई 2025)
    2. द्वितीय मेरिट लिस्ट (जून 2025)
    3. तृतीय मेरिट लिस्ट (जून 2025)

3. काउंसलिंग व नामांकन

  • मेरिट लिस्ट में नाम आने पर निर्धारित कॉलेज में दस्तावेज़ सत्यापन करवाएँ।
  • फीस जमा करके नामांकन पूरा करें।

4. स्पॉट नामांकन (यदि सीटें खाली रहें)

  • यदि किसी कॉलेज में सीटें रिक्त रहती हैं, तो जुलाई 2025 में स्पॉट नामांकन होगा।
JPU UG Admission 2025

JP University के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेज की सूची

जयप्रकाश विश्वविद्यालय (Jai Prakash University – JPU), छपरा, बिहार के अंतर्गत आने वाले अंगीभूत (संविधानिक) और संबद्ध (अफिलिएटेड) कॉलेजों की सूची निम्नलिखित है:

Constituent Colleges

क्रम संख्याकॉलेज का नामस्थान
1राजेंद्र कॉलेजछपरा
2जगदम कॉलेजछपरा
3जयप्रकाश महिला कॉलेजछपरा
4रामजयपाल कॉलेजछपरा
5गंगा सिंह कॉलेजछपरा
6पी.सी. विज्ञान कॉलेजछपरा
7जगलाल चौधरी कॉलेजछपरा
8वाई.एन. कॉलेजदिघवारा
9नंदलाल सिंह कॉलेजदौदपुर
10पी.एन. कॉलेजपरसा
11एच.आर. कॉलेजअमनौर
12डी.ए.वी. कॉलेजसिवान
13विद्या भवन महिला कॉलेजसिवान
14राजा सिंह कॉलेजसिवान
15आर.बी.जी.आर. कॉलेजमहाराजगंज
16नारायण कॉलेजगोरियाकोठी
17एच.आर. कॉलेजमैरवा
18कमला राय कॉलेजगोपालगंज
19महेंद्र महिला कॉलेजगोपालगंज
20गोपेश्वर कॉलेजहथुआ
21भोला प्रसाद सिंह कॉलेजभोर

Affiliated Colleges

क्रम संख्याकॉलेज का नामस्थान
1पी.आर. कॉलेजसोनपुर
2जेड.ए. इस्लामिया कॉलेजसिवान
3डॉ. पी.एन. सिंह डिग्री कॉलेजछपरा
4बी.डी.एस.एम. महिला कॉलेजसलिमपुर, छपरा
5लोक महाविद्यालयहाफिजपुर, बनियापुर
6देवराहा बाबा श्रीधर दास डिग्री कॉलेजकदना, गरखा
7दारोगा प्रसाद राय डिग्री कॉलेजसिवान
8मौलाना मजहरुल हक डिग्री कॉलेजतरवारा, सिवान
9देश रतन राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेजजिरादेई, सिवान
10श्री महेंद्र दास डिग्री कॉलेजमथिया नेचुआ, जलालपुर
11माता रोजनी देवी छठू राम डिग्री कॉलेजमैरवा

  • मैं Manish kumar (मनिष कुमार) एक ब्लॉगर हूँ, ओर मैं बिहार से जुड़ी हुई सरकारी योजनाओं और शिक्षा के क्षेत्र में पिछले तीन सालों के अनुभव के साथ, सरकारी नौकरियों और योजनाओं, स्कालरशिप, यूनिवर्सिटी पर महत्वपूर्ण जानकारी BiharLearn.Com के माध्यम से साझा करता हूँ।


    View all posts
BIHAR LEARN

Through the BiharLearn.com website, we provide timely and accurate information about upcoming government updates and all information related to the Bihar Education Department.