BRABU Part 1 Admission 2025-29 – 2nd Merit List B.A/ B.SC/ B.Com ज़ारी, नामांकन शुरू, आवेदन तिथि, डॉक्यूमेंट, शुल्क और योग्यता – Very Useful

BRABU Part 1 Admission 2025: नमस्कार दोस्तों, यदि आप बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU), मुजफ्फरपुर से BA, BSc या BCom में नामांकन लेना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। यहां हम 2025-29 शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया की सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कर रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी बैरागी के छात्र छात्राओं को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय में नामांकन लेने के बारे में पूरी विस्तृत जानकारी देने वाला हूं साथ ही साथ महत्वपूर्ण तिथि, आवेदन शुल्क, कॉलेज की सूची और महत्वपूर्ण दस्तावेज के बारे में पूरी विस्तृत जानकारी प्रदान करूंगा।

अगर आप भी बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई करना चाहते हैं और नामांकन लेना चाहते हैं तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

BRABU UG Admission 2025-29 – Overview

BRABU UG Admission 2025-29 Semester 1: दोस्तों, अगर आप भी बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU), मुजफ्फरपुर के द्वारा स्नातक की पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो आपको बता दे की, सेमेस्टर वन का नामांकन प्रक्रिया 17 अप्रैल 2025 से शुरू कर दिया गया है जिसकी अंतिम तिथि 15 में 2025 तक है, इसके बावजूद अगर किसी भी कॉलेज में Seat खाली रह जाती है तो जुलाई महीने से Spot Admission की व्यवस्था भी शुरू की जाएगी

श्रेणीविवरण
विश्वविद्यालय का नामबाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU), मुजफ्फरपुर
लेख का नामBRABU Part 1 Admission 2025
प्रवेश के लिएस्नातक (BA, BSc, BCom)
शैक्षणिक सत्र2025-2029
कोर्स अवधि4 वर्ष (NEP 2020 के अनुसार)
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
योग्यता12वीं पास (संबंधित स्ट्रीम से)
प्रवेश प्रक्रियामेरिट-आधारित (12वीं के अंकों के आधार पर)
आधिकारिक वेबसाइटhttps://brabu.ac.in/

BRABU Part 1 Admission 2025 – Date

कार्यक्रमतिथि
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ17 अप्रैल 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि15 मई 2025
प्रथम मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि मई 2025
द्वितीय मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथिमई 2025
तृतीय मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथिजून 2025
स्पॉट एडमिशन प्रारंभजून – जुलाई, 2025

How To Download BRABU 2nd Merit List 2025 PDF

  • सबसे पहले, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं:
    🔗 https://www.brabu.net/
  • उसके बाद होमपेज पर “Admissions 2025”“UG Merit List”, या “Notifications” का ऑप्शन देखें।
  • अब आप “BA/BSc/BCom 2nd Merit List 2025” के लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद मेरिट लिस्ट एक PDF फाइल में खुलेगी।
  • इसे सेव करने के लिए ⬇️ Download बटन दबाएं या Ctrl + S प्रेस करें।
  • Ctrl + F (Find) दबाकर अपना नाम, रोल नंबर या एप्लीकेशन आईडी सर्च करें।
  • डाउनलोड की गई PDF को ओपन करें।

BRABU Part 1 Admission 2025 – Document

  • अभ्यर्थी का आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • चालू मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • सिग्नेचर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • 12वीं कक्षा का मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा का सर्टिफिकेट,
  • इत्यादि डॉक्यूमेंट

BRABU Part 1 Admission 2025 – आवेदन शुल्क

GEN / OBC / EWS / EBC₹600/-
ST / ST₹300/-
ALL FEMALE₹300/-
Payment ModeOnline ( UPI, Debit Card / Credit Card, Etc )

BRABU Part 1 Admission 2025 – पात्रता मानदंड

कोर्स का नामपात्रता (योग्यता)
बी.ए (B.A)किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए।
बी.एससी (B.Sc)किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए।
बी.कॉम (B.Com)किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए।

BRABU UG Admission 2025-29 – कब से शुरू होगा एडमिशन?

अगर आप भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं और स्नातक की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि स्नातक में नामांकन का डेट अभी जारी नहीं किया गया है उम्मीद है अगले महीने से नामांकन स्टार्ट हो जाएगा जैसे ही डेट जारी होगी आपको यहां पर अपडेट किया जाएगा आपसे अनुरोध है कि आप व्हाट्सएप चैनल को ज्वाइन कर ले।

How To Apply BRABU UG Admission 2025-29 ?

अगर आप भी बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के लिए नामांकन लेना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें:-

  • सबसे पहले आपको BRABU एडमिशन पोर्टल पर जाना होगा
  • उसके बाद आपको “UG Admission 2025-29” पर क्लिक करना होगा
  • उसके बाद आपको वहां पर ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना है
  • रजिस्ट्रेशन पूरी हो जाने के बाद आपके ईमेल पर आए हुए यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करना है
  • लोगिन करने के बाद उसमें आपको अपनी निजी जानकारी और पाठ्यक्रम तथा कॉलेज का चयन करना है
  • उसके बाद आपको स्कैन किए गए सभी दस्तावेज को अपलोड करना होगा
  • अब आपको ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा
  • आवेदन शुल्क भुगतान करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा
  • आपका आवेदन सबमिट हो चुका है आप इसे प्रिंट करके अपने पास रख सकते हैं

BRABU University के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेज की सूची

यहाँ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों की सूची दी गई है:

संविधानिक कॉलेज (Constituent Colleges)

क्रम संख्याकॉलेज का नामस्थान
1बी.एम.डी. कॉलेजदयालपुर, वैशाली
2सी.एन. कॉलेजसाहेबगंज, मुजफ्फरपुर
3देवचंद कॉलेजहाजीपुर, वैशाली
4डॉ. राम मनोहर लोहिया स्मारक कॉलेजमुजफ्फरपुर
5डॉ. श्रीकृष्ण सिन्हा महिला कॉलेजमोतिहारी, पूर्वी चंपारण
6जे.बी.एस.डी. कॉलेजबकुची, मुजफ्फरपुर
7जे.एल.एन.एम. कॉलेजघोड़ासहन, पूर्वी चंपारण
8जे.एस. कॉलेजचंदौली
9एल.एन.डी. कॉलेजमोतिहारी, पूर्वी चंपारण
10एम.एस.एस.जी. कॉलेजअरेराज, पूर्वी चंपारण
11एस.आर.ए.पी. कॉलेजबड़ा चकिया, पूर्वी चंपारण
12के.सी.टी.सी. कॉलेजरक्सौल, पूर्वी चंपारण
13एम.जे.के. कॉलेजबेतिया, पश्चिमी चंपारण
14रामदयालु सिंह कॉलेजमुजफ्फरपुर
15मुंशी सिंह कॉलेजमोतिहारी, पूर्वी चंपारण
16महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालयमुजफ्फरपुर
17एम.पी. सिन्हा साइंस कॉलेजमुजफ्फरपुर
18नीतिश्वर महाविद्यालयमुजफ्फरपुर
19वैशाली महिला कॉलेजहाजीपुर
BRABU Part 1 Admission 2025

स्थायी संबद्ध कॉलेज (Permanently Affiliated Colleges)

क्रम संख्याकॉलेज का नामस्थान
1अक्षयवत कॉलेजमहुआ, वैशाली
2अवध बिहारी सिंह कॉलेजलालगंज, वैशाली
3बाबा भूतनाथ महाविद्यालयबगहा
4बीरचंद पटेल स्मारक कॉलेजदेसरी, वैशाली
5डॉ. जगन्नाथ मिश्रा कॉलेजमुजफ्फरपुर
6गिरिधरन मिश्रा हरिशंकर पाठक कॉलेजबगहा
7इस्लामिया डिग्री महाविद्यालयशाहपुर, कांटी, मुजफ्फरपुर
8जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल कॉलेजनवाही, सुरसंड, सीतामढ़ी
9महेश्वरनाथ महामाया महिला कॉलेजबेतिया
10डॉ. राम बालक राय कॉलेजहाजीपुर, वैशाली
11एग्ज़ॉल्ट कॉलेजकन्हौली, महुआ रोड, हाजीपुर, वैशाली
12गीता प्रसाद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स (संध्याकालीन)मुजफ्फरपुर
13हरे कृष्ण सिंह कॉलेजहसनपुर (खोपी), वैशाली
14इंदु देवी रंजीत कुमार प्रकाश प्रोफेशनल कॉलेजहाजीपुर
15ईश्वर शांति महाविद्यालयबेतिया, पश्चिमी चंपारण
16जय मूरत राय डिग्री महाविद्यालयनिरपुर, पातेपुर, वैशाली

कानून कॉलेज (Law Colleges)

क्रम संख्याकॉलेज का नामस्थान
1श्री कृष्ण जुबली लॉ कॉलेजमुजफ्फरपुर
BRABU Part 1 Admission 2025
B.A/ B.SCB.COM Admission🛑Click Here 
Login🛑Click Here 
Forget Password🛑Click Here
✅Follow Whatsapp Channel🛑Follow Now
✅Join Telegram Channel🛑Join Now
✅Follow on Fecebook 🛑Follow Now
✅Subscribe on Youtube🛑Subscribe Now
Home Page🛑Click Here
Official Website🛑https://brabu.ac.in/

  • मैं Manish kumar (मनिष कुमार) एक ब्लॉगर हूँ, ओर मैं बिहार से जुड़ी हुई सरकारी योजनाओं और शिक्षा के क्षेत्र में पिछले तीन सालों के अनुभव के साथ, सरकारी नौकरियों और योजनाओं, स्कालरशिप, यूनिवर्सिटी पर महत्वपूर्ण जानकारी BiharLearn.Com के माध्यम से साझा करता हूँ।


    View all posts
BIHAR LEARN

Through the BiharLearn.com website, we provide timely and accurate information about upcoming government updates and all information related to the Bihar Education Department.