Bihar Sarkar 4 Lakh Loan Yojana 2025 | Bihar 4 Lakh Student Loan and Interest Rate – All Details

Bihar Sarkar 4 Lakh Loan Yojana 2025: नमस्कार दोस्तों, क्या आप भी बिहार के रहने वाले हैं और आप एक छात्र हैं, तथा आप किसी भी कंपटीशन तथा किसी प्रकार का पढ़ाई कर रहे हैं, तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योंकि बिहार सरकार के द्वारा चार लाख लोन योजना की शुरुआत की गई है, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आप सभी लोगों को बिहार सरकार के इस नए लोन योजना के बारे में पुरी जिला जानकारी प्रदान करने वाला हूं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप भी बिहार के छात्र हैं और आप पढ़ाई कर रहे हैं तो आपको बता दे कि बिहार सरकार आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु चार लाख रुपए देने के लिए एक योजना को लांच किया है, इस योजना के तहत छात्रों को उनकी अपनी पढ़ाई जारी करने के लिए 4% की ब्याज पर ₹400000 तक का लोन दिया जाएगा, और वहीं पर यदि किसी भी छात्र दिव्यांग है या फिर वह लड़कियां है तो उनको यह लोन एक परसेंट ब्याज दर पर दिया जाएगा।

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आप सभी लोगों को बिहार सरकार 4 लाख योजना के बारे में पुरी जिला जानकारी प्रदान करूंगा कि आखिर आप कैसे Bihar 4 Lakh Student Loan को प्राप्त कर सकते हैं तथा इस लोन का ब्याज(Interest Rate) कितना लगेगा, और यह लोन किन-किन को दिया जाएगा तथा इनका ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाएगा, और भी इस लोन से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण जानकारी आपको बताई जाएगी।

Bihar Sarkar 4 Lakh Loan Yojana 2025: Overview

योजना का नामबिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (BSCC)
राज्यबिहार
उद्देश्यउच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता देना
ऋण राशि₹4,00,000 तक
ब्याज दर कितना लगेगा4% (सामान्य), 1% (लड़कियाँ/दिव्यांग/ट्रांसजेंडर)
लोन कब चुकाना हैकोर्स पूरा होने के 1 साल बाद या नौकरी मिलने के 6 महीने बाद
पुनर्भुगतान अवधि₹2 लाख तक – 60 EMI, ₹2–₹4 लाख – 84 EMI
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन के माध्यम से
आधिकारिक वेबसाइटwww.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in

Bihar 4 Lakh Student Loan – किन छात्रों को मिलेगा?

दोस्तों बिहार सरकार के द्वारा 4 लाख रुपए का लोन केवल उन्हीं लोगों को दिया जाएगा जो बिहार के है और वह बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा 12वीं कक्षा को पास कर चुके हैं तथा वह आगे की पढ़ाई मतलब वह उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं तो वह इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

Bihar 4 Lakh Student Loan 2025 Eligibility

मापदंडआवश्यक शर्त
निवासीछात्र को बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए
आयु सीमास्नातक – अधिकतम 25 वर्ष, स्नातकोत्तर – अधिकतम 30 वर्ष
योग्यताछात्र को बिहार बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए
प्रवेशभारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान में प्रवेश
पाठ्यक्रमसामान्य, तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रम

Bihar 4 Lakh Student Loan Interast Rate – कितना होगा?

अगर आप भी बिहार सरकार के द्वारा इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते हैं तथा आप ₹400000 लोन लेना चाहते हैं, और आपके मन में सवाल है कि अगर हम यह लोन को लेते हैं तो हमारा इंटरेस्ट ब्याज दर कितना लगेगा, तो मैं बता दूं कि अगर आप Bihar 4 Lakh Student Loan लेते हैं तो आपको यह लोन 4% के ब्याज पर दिया जाएगा, और लड़कियों, दिव्यांग तथा ट्रांसजेंडर छात्र को 1% परसेंट के ब्याज पर दिया जाएगा

CategoryInterest Rate
General Students4% per annum
Girls, Disabled, and Transgender Students1% per annum

Bihar 4 Lakh Student Loan Documents – क्या-क्या लगेंगे?

यदि आप बिहार सरकार के द्वारा चार लाख का स्टूडेंट लोन प्रदान करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेज को पूर्ति करनी होगी जो कुछ इस प्रकार से की गई है:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • 10वीं, 12वीं, और स्नातक की मार्कशीट
  • कॉलेज/विश्वविद्यालय से प्रवेश पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • अभिभावक की आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

Bihar 4 Lakh Student Loan चुकाने की प्रक्रिया?

ऋण राशिEMI अवधिअनुमानित EMI
₹1,50,00060 महीने₹3,200
₹3,00,00084 महीने₹4,300

Bihar 4 Lakh Student Loan 2025 Online Apply करने की पूरी प्रक्रिया?

दोस्तों यदि आप भी बिहार सरकार के द्वारा 4 लाख स्टूडेंट लोन को प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है:

Bihar Sarkar 4 Lakh Loan Yojana 2025 | Bihar 4 Lakh Student Loan and Interest Rate - All Details

Registration Process:

  • सबसे पहले छात्र को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने का लिंक नीचे दिया गया है।
  • उसके बाद होमपेज पर “New Applicant Registration” का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सही-सही भरें।
  • सभी जानकारी सही से भरने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा।

Login and Final Apply:

  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, लॉगिन पेज पर जाएँ।
  • वहां पर आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद, सबसे पहले पासवर्ड रिसेट करें और “Submit” करें।
  • अगले पेज पर “Click Here To Login” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • फिर से अपने लॉगिन डिटेल्स डालकर पोर्टल में प्रवेश करें।
  • अब आपके सामने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुलेगा, इसे ध्यान से भरें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज (जैसे आधार कार्ड, मार्कशीट, निवास प्रमाणपत्र आदि) स्कैन करके अपलोड करें।
  • अंत में “Submit” बटन पर क्लिक करके अपना आवेदन पूरा करें।
Apply Link🛑Link Active
Approved List of Collage for BSCC🛑Collage List Check
✅Follow Whatsapp Channel🛑Follow Now
✅Join Telegram Channel🛑Join Now
✅Follow on Facebook🛑Follow Now
✅Subscribe on Youtube🛑Subscribe Now
Home Page🛑Click Here
Official Website🛑https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/

  • मैं Manish kumar (मनिष कुमार) एक ब्लॉगर हूँ, ओर मैं बिहार से जुड़ी हुई सरकारी योजनाओं और शिक्षा के क्षेत्र में पिछले तीन सालों के अनुभव के साथ, सरकारी नौकरियों और योजनाओं, स्कालरशिप, यूनिवर्सिटी पर महत्वपूर्ण जानकारी BiharLearn.Com के माध्यम से साझा करता हूँ।


    View all posts

Leave a Comment

BIHAR LEARN

Through the BiharLearn.com website, we provide timely and accurate information about upcoming government updates and all information related to the Bihar Education Department.