Bihar Ophthalmic Assistant Vacancy 2025 – योग्यता, वेतन और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी

Bihar Ophthalmic Assistant Vacancy 2025: नमस्कार दोस्तों क्या आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं अगर हां तो आप सभी लोगों के लिए एक बहुत बड़े खुशखबरी सामने आ रही है क्योंकि राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार (SHS Bihar) ने 2025 में नेत्र सहायक (Ophthalmic Assistant) पदों के लिए 220 रिक्तियों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन पत्र जारी किया है। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको बिहार नेत्र सहायक में भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, वेतन, चयन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और महत्वपूर्ण तिथियों की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करूंगा।

अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और Bihar Ophthalmic Assistant Vacancy 2025 के लिए योग्य है तो आप 14 अगस्त 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, इस पोस्ट का ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त 2025 तक है इस पोस्ट की आवेदन शुल्क की बात करें तो ₹500 लगेंगे वहीं महिला और एससी-एसटी तथा दिव्यांग लोगों के लिए 125 रुपए का आवेदन शुल्क लगेगा इस भर्ती के लिए आवेदन 21 साल के युवा कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए नीचे के आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

Bihar Ophthalmic Assistant Vacancy 2025: Overview

Article NameBihar Ophthalmic Assistant Vacancy 2025
Article TypeVacancies
DepartmentState Health Society – Bihar (SHS Bihar)
Total Vacancies220 posts
Post NameOphthalmic Assistant (नेत्र सहायक)
Application Start Date14 August 2025
Application Last Date28 August 2025
Sallary₹15,000
Application ModeOnline
Official Websitehttps://shs.bihar.gov.in/

Important Date

ActivityDate
Application Begin14 August 2025
Last Date for Apply Online28 August 2025
Last Date to Pay Exam Fee28 August 2025
Correction DateComing Soon
Re-Open for Apply OnlineNot Re-Open This Exam Form
Exam Date StartYou will know after the admit card arrives
Physical Test DateComing Soon
Admit Card AvailableBefore Exam

Application Fee

श्रेणीआवेदन शुल्क
UR/BC/EBC/EWS₹500
SC/ST (बिहार के स्थायी निवासी)₹125
सभी महिला (बिहार के स्थायी निवासी)₹125
दिव्यांग (40% अक्षमता)₹125
अन्य सभी आवेदक₹500
Bihar Ophthalmic Assistant Vacancy 2025

Age Limit

अगर आप भी Bihar Ophthalmic Assistant Vacancy 2025 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इंटरेस्टेड तथा योग्य है, तो आपकी न्यूनतम उम्र सीमा 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए और अधिकतम उम्र सीमा 37 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए:

  • Minimum Age : 21 Years.
  • Maximum Age : 37 Years.

अगर आपको फॉर्म भरने में दिक्कत आ रही है तो आप whatsapp और टेलीग्राम के माध्यम से message करके पूछ सकते है । धन्यवाद !!

Document

  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • ओबीसी सर्टिफिकेट (उपलब्ध हो तो)
  • दसवीं का मार्कशीट
  • 12वीं का मार्कशीट
  • स्नातक की मार्कशीट (उपलब्ध हो तो)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
Direct Link to Apply🛑Click Here | Link Activate on 14 Aug.
Official Notification🛑Click Here
Home Page🛑Click Here
Official Website🛑https://shs.bihar.gov.in/

  • मैं Manish kumar (मनिष कुमार) एक ब्लॉगर हूँ, ओर मैं बिहार से जुड़ी हुई सरकारी योजनाओं और शिक्षा के क्षेत्र में पिछले तीन सालों के अनुभव के साथ, सरकारी नौकरियों और योजनाओं, स्कालरशिप, यूनिवर्सिटी पर महत्वपूर्ण जानकारी BiharLearn.Com के माध्यम से साझा करता हूँ।


    View all posts

Leave a Comment

BIHAR LEARN

Through the BiharLearn.com website, we provide timely and accurate information about upcoming government updates and all information related to the Bihar Education Department.