Bihar ITI Result 2025 – Date, Cut off Marks, Merit List & How to Check ITICAT Result 2025?

Bihar ITI Result 2025: दोस्तों बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (BCECEB) के द्वारा ITICAT 2025 का रिजल्ट जुलाई 2025 में जारी होगा, छात्र आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं। परिणाम जारी हो जाने के बाद Bihar ITI Counselling 2025 की प्रक्रिया मेरिट के आधार पर किया जाएगाने के बादधार पर काउंसलिंग होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वैसे सभी छात्र जिन्होंने पैरामेडिकल परीक्षा में शामिल हुए थे और वो Bihar ITICAT Result 2025 Download Link के इंतज़ार में है तो अब उनका इंतज़ार खत्म हो चुका है, सभी छात्र और उनके अभिभावक BCECE बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  https://bceceboard.bihar.gov.in/ पर अपना ऑनलाइन रिजल्ट और रैंक कार्ड डाउनलोड या चेक कर सकते हैं।

हम आज इस पोस्ट में Bihar ITI Result 2025 से जुडी सभी जानकारी को बतायेगे जैसे की Bihar ITI Result Date, Rank Card Details, Score Card, How To Download ITI Result 2025 और भी बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी इसलिए इस पोस्ट को अंत तक ज़रुरु पढ़े ताकि आपको  Bihar Paeamedical Result 2025 के बारे में अच्छी जानकारी मिल सके I

Bihar ITI Result 2025 : Overview

Article NameBihar ITI Result 2025
Article TypeResult
Departmentबिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (BCECEB)
Exam Date15 जून 2025
Courseविभिन्न आईटीआई ट्रेड्स (फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, आदि)
Application Start Date6 मार्च 2025
Application Last Date24 मई 2025
Application ModeOnline
Official Websitebceceboard.bihar.gov.in

Bihar ITI Result 2025 Date

आप सभी लोगों को बता दे की बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (BCECEB) के द्वारा आयोजित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा (ITICAT 2025) का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 6 मार्च 2025 से शुरू हो गया था जिसकी अंतिम तिथि 24 में 2025 तक थी, और इस परीक्षा का एडमिट कार्ड 7 जून 2025 को जारी कर दिया गया था जिसका परीक्षा 15 जून 2025 को बिहार के विभिन्न सेंटरों पर आयोजित किया गया था और इसका परिणाम सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जुलाई महीने में जारी किया जाएगा।

Bihar ITI Result 2025
  • Application Start Date: 6 मार्च 2025
  • Last Date: 24 मई 2025
  • Exam Date: 15 जून 2025
  • Admit Card Available : 7 जून 2025
  • Result Available : जुलाई 2025 (संभावित)

How to Check ITICAT Result 2025

दोस्तों बिहार सहित प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के द्वारा आयोजित आईटीआई का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें यह कुछ इस प्रकार से है:-

  • सबसे पहले आपको ITICAT के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक bceceboard.bihar.gov.in पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपको होमपेज पर “ITICAT 2025 रिजल्ट” के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप अपना रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि (DOB) डालें।
  • के बाद “सबमिट” बटन पर क्लिक करें, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • उसके बाद आपको “डाउनलोड रिजल्ट” पर क्लिक करके PDF सेव कर लेना है।
  • भविष्य में या एडमिट कार्ड काउंसलिंग और एडमिशन के समय काम आएगा।
Download Result / Score CardClick Here 
Follow Whatsapp ChannelFollow Now
Join Telegram ChannelJoin Now
Follow on FacebookFollow Now
Subscribe on YoutubeSubscribe Now
Home PageClick Here
Official Websitebceceboard.bihar.gov.in

Details Mentioned on Bihar ITICAT Result 2025

  • छात्र का नाम (Student’s Name)
  • माता-पिता/अभिभावक का नाम (Parent’s/Guardian’s Name)
  • रोल नंबर/ (Roll Number)
  • पंजीकरण संख्या (Registration No.)
  • जन्मतिथि (Date of Birth)
  • कक्षा/ग्रेड (Class/Grade):
  • विषयों की सूची (List of Subjects)
  • प्राप्त अंक (Marks Obtained)
  • अधिकतम अंक (Maximum Marks)
  • प्रतिशत/ग्रेड (Percentage/Grade)
  • पास/फेल स्थिति (Pass/Fail Status)
  • रैंक/स्थान (Rank/Position)
  • परिणाम की तिथि (Result Date)
  • संस्थान का नाम और लोगो (Institution’s Name & Logo)
  • अधिकारी के हस्ताक्षर और मोहर (Sign & Stamp of Authority)
  • प्रिंटिंग तिथि (Printing Date)

  • मैं Manish kumar (मनिष कुमार) एक ब्लॉगर हूँ, ओर मैं बिहार से जुड़ी हुई सरकारी योजनाओं और शिक्षा के क्षेत्र में पिछले तीन सालों के अनुभव के साथ, सरकारी नौकरियों और योजनाओं, स्कालरशिप, यूनिवर्सिटी पर महत्वपूर्ण जानकारी BiharLearn.Com के माध्यम से साझा करता हूँ।


    View all posts

Leave a Comment

BIHAR LEARN

Through the BiharLearn.com website, we provide timely and accurate information about upcoming government updates and all information related to the Bihar Education Department.