Bihar Board Inter NSP Cut off List 2025 (Download) For Arts, Science And Commerce Pdf List

Bihar Board Inter NSP Cut off List 2025: अगर आप भी बिहार के रहने वाले हैं और आप इंटरमीडिएट कक्षा पास कर चुके हैं तो आपको बता दे की बिहार बोर्ड के द्वारा स्कॉलरशिप का आवेदन करने के लिए NSP Cut off List 2025 को जारी कर दिया गया है, आज मैं आपको BIHAR NSP Cut off List 2025 के बारे में पूरी विस्तृत जानकारी प्रदान करूंगा और साथ में अभी बताऊंगा कि आप BIHAR BOARD NSP Cut off List 2025 PDF Download कैसे कर सकते हैं, तो लिए इन सभी बातों को विस्तार से जानते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी लोगों को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के तहत जारी कट ऑफ लिस्ट डाउनलोड करने के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी साथ ही साथ आपको बताया जाएगा कि आप बिहार बोर्ड इंटर स्कॉलरशिप के साथ ऑनलाइन आवेदन कब से कर पाएंगे तथा इसकी ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया क्या होगी और किन-किन दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी और महत्वपूर्ण तिथि के भी बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी।

वही, आर्टिकल के अंतिम चरण में आप लोगों को कुछ महत्वपूर्ण लिंक की जानकारी भी दी जाएगी जिसके माध्यम से आप घर बैठे INTER NSP Cut off List 2025 को डाउनलोड कर पाएंगे और लाभ प्राप्त कर पाएंगे।

Bihar Board Inter NSP Cut off List 2025 – Overview

Organization NameNational Portal Scholarship
TypeScholarship
Scholarship Year2025-26
Scholarship ForStudents who passed 12th in 2025
Post NameBihar Board Inter NSP Cut off List 2025
Mode of ApplicationOnline
Official Websitesecondary.biharboardonline.com

Also Read:

Bihar Board Inter NSP Cut off List 2025 – कब आएगा, आवेदन कब से होगा, महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट, कितना पैसा मिलेगा इन सभी की पूरी जानकारी

आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे उस स्कॉलरशिप के बारे में जिसमें बच्चों को मिलता है टोटल ₹76,000 ₹76,000 जिसको कहते हैं एनएसपी का स्कॉलरशिप या फिर जिसको एनएसपी सीएसएसएसबी कहते हैं। तो इस स्कीम के लिए अप्लाई कौन कर सकता है? कट ऑफ लिस्ट कैसे देख सकते हैं? हमारा उस लिस्ट में नाम है कि नहीं है? यह पैसा हमें कैसे मिलेगा? क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे?

इसके लिए जो लिस्ट जारी होते हैं, उस लिस्ट में हमारा नाम अगर नहीं है, तो हमारे पास क्या विकल्प हैं? और सबसे बड़ी बात कि इसको अप्लाई करने में हमें किन सावधानियों को रखना चाहिए ताकि हमारे अकाउंट में पैसे आ सके। मैं आपको फिर से बता दूं कि इसमें टोटल ₹76,000 मिलते हैं। थोड़े बहुत नहीं अच्छी खासी राशि मिलती है। देखिए, पहले तो आप यह समझ लीजिए कि इसमें पैसा मिलता कब-क है और कितना-कितना पैसा मिलता है। देखिए, यह जो है एनएसपी का स्कॉलरशिप। इसको अगर हम फुल फॉर्म इसकी बात करें तो इसका फुल फॉर्म होता है सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट सीएसएसएस स्कॉलरशिप।

अब इसमें है ना इस स्कीम के तहत छात्राओं को ग्रेजुएशन के तीनों वर्षों में इंटर आपने पास कर लिया 12 पास कर लिया तो ग्रेजुएशन के तीनों वर्षों में आपको ₹12,000 प्रतिवर्ष मिलता है। यानी फर्स्ट ईयर में भी 12,000, सेकंड ईयर में भी ₹1,000, थर्ड ईयर में जाएंगे तो भी ₹1,000। अब यहां पर याद रखिए कि अगर फोर्थ ईयर में आप हैं तो फोर्थ ईयर में नहीं मिलता है। तीन साल के लिए ही मिलते हैं। अब ये अगर तीनों साल को हम जोड़ दें तो टोटल हो जाते हैं ₹36,000।

अब अगर ग्रेजुएशन किसी का पूरा हो गया उसके बाद वह पोस्ट ग्रेजुएशन करता है। पीजी करता है एमए एमएससी एमकॉम करता है तो उसे फर्स्ट ईयर में फिर से 20,000 और सेकंड ईयर में भी फिर से 20,000 यानी टोटल 2 वर्षों में 400 मिलते हैं। तो यह 400 को जोड़ लीजिए और 36,000 को जोड़ लीजिए। तो टोटल मिल जाता है ₹76,000 सीएसएसएस स्कीम में।

यानी एक बार अगर आपका नाम लिस्ट में आ गया तो आप ₹76,000 के हकदार बन जाते हैं। लेकिन इसके लिए करना क्या पड़ता है? तो मैं आपको बता दूं कि इसके लिए बिहार बोर्ड से जो 12 पास करने वाले स्टूडेंट्स हैं यानी चाहे आप आर्ट्स से हो, साइंस से हो या कॉमर्स से हो।

Bihar Board Inter NSP Cut off List 2025

जिन बच्चों ने 2025 में बिहार बोर्ड से इंटर का एग्जाम पास किया है, 12 का एग्जाम पास किया है, ऐसे बच्चों का सीएसएसएस कट ऑफ लिस्ट जारी होने जा रहा है। और इस कट ऑफ लिस्ट में आपका नाम होगा, तो ही आप इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर पाएंगे। तो, अब सवाल उठता है कि यह जो एनएसपी का कट ऑफ लिस्ट है, यह आएगा कब? इस कट ऑफ लिस्ट में कितने परसेंट लाने वालों का नाम रहता है।

अब एनएसपी के कट ऑफ लिस्ट के लिए एनएसपी के स्कॉलरशिप के लिए आपको जो अप्लाई करने का मौका मिलता है उसके लिए अब सबसे पहले ना ओटीआर करना पड़ता है। ओटीआर का मतलब होता है वन टाइम रजिस्ट्रेशन और ओटीआर करेंगे तो ओटीआर का एक नंबर मिलेगा। उसी ओटीआर नंबर से फिर आपको अप्लाई करना होता है। यह जब समय आएगा तो मैं आपको डिटेल से बताऊंगा। तो यह ओटीआर करने के लिए जो है ना वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के लिए अगर पहले से किया हुआ है तब तो नहीं करना पड़ेगा लेकिन एक बार तो करना ही पड़ेगा।

जो पहली बार भर रहे हैं फॉर्म उनको ओटीआर करना ही पड़ेगा और ओटीआर करने के लिए ना आपका आधार नंबर जो है उसमें जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है वह चालू होना चाहिए। आधार के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही ओटीपी जाता है। तभी आपका ओटीआर सक्सेसफुली हो पाता है। इसलिए अगर आपके आधार कार्ड में कोई नंबर रजिस्टर्ड नहीं है या अगर रजिस्टर्ड है पर वह नंबर बंद हो चुका है तो जितनी जल्दी हो सके।

अपने आधार कार्ड से नया मोबाइल नंबर जुड़वा लें और इससे क्या होगा कि आप आराम से ओटीआर कर पाएंगे। ओटीआर होगा तो ही आप एनएसपी के सीएसएसएस के लिए अप्लाई कर पाएंगे और तभी आप 76,000 स्कॉलरशिप का लाभ ले पाएंगे। तो अगस्त के महीने में यह लिस्ट आने की पूरी-पूरी संभावना है।

Bihar Board Inter NSP Cut Off List 2025 PDF Download

Category Wise –

Category Science ArtsCommerce
सामान्य 375372378
OBC 378386378
अनुसूचित जाति 378370368
अनुसूचित जनजाति 360372360

महिला विद्यार्थियों के लिए –

वर्ग साइंस आर्ट्स कॉमर्स 
सामान्य वर्ग375372376
ओबीसी वर्ग376376376
अनुसूचित जाति369377369
अनुसूचित जनजाति370372359

Bihar Board Inter NSP Cut Off List 2025? डाउनलोड कैसे करें

यदि आप बिहार बोर्ड इंटर पास कर चुके हैं और आप NSP कट ऑफ लिस्ट को डाउनलोड करना चाहते हैं कत्थई से देखना चाहते हैं तो अपनी चेक दिए गए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें:

Bihar Board Inter NSP Cut off List 2025
  1. सबसे पहले सभी छात्र को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. आधिकारिक वेबसाइट पर जाने का लिंक नीचे दिया गया है।
  3. उसके बाद अधिकारी वेबसाइट के होमपेज पर “LATEST UPDATES” सेक्शन पर के जाना होगा।
  4. अब वहां पर “NSP CUT OFF LIST OF STUDENTS YEAR 2025” का लिंक मिलेगा।
  5. उस लिंक पर क्लिक करते ही एक PDF लिस्ट खुलेगी।
  6. इस लिस्ट में आप अपने वर्ग और विषय के अनुसार कट-ऑफ अंक देख सकते हैं।
  7. चाहें तो PDF को डाउनलोड कर के सुरक्षित भी रख सकते हैं।

Bihar Board Inter NSP Cut Off List 2025 – महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता विवरण
  • इंटरमीडिएट की मार्कशीट
Direct Link to DowanloadClick Here (Link Active Soon)
RegistrationClick Here 
Official NotificationClick Here
Follow Whatsapp ChannelFollow Now
Join Telegram ChannelJoin Now
Follow on FecebookFollow Now
Subscribe on YoutubeSubscribe Now
Home PageClick Here
Official Websitebiharboardonline.bihar.gov.in/
  • Sujeet Paswan is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information related to Bihar, Jobs, education, scholarships, University, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

    View all posts
BIHAR LEARN

Through the BiharLearn.com website, we provide timely and accurate information about upcoming government updates and all information related to the Bihar Education Department.