Bihar Board Crossword Pratiyogita Kaise Khele 2025 – कक्षा 9 से 12 के छात्र के लिए रजिस्ट्रेशन, इनाम राशि और तैयारी टिप्स – Very Useful

Bihar Board Crossword Pratiyogita Kaise Khele 2025: नमस्कार दोस्तों, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा BSEB Crossword 2025 को शुरू किया गया है, बिहार बोर्ड के द्वारा आयोजन इस प्रतियोगिता में भाग बिहार के 9वी से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ही ले सकते हैं, अगर आप भी बिहार के 9वी से 12वीं में पढ़ने वाले छात्र हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी छात्र को Bihar Board Crossword Competition 2025 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी, जिसमें आपको Bihar Board Crossword Pratiyogita Kaise Khele तथा इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए, और इसकी रजिस्ट्रेशन तिथि क्या है, तथा यह प्रतियोगिता कहां पर आयोजित किया जाएगा, और इस प्रगति योग्यता में पास होने पर कितना पैसा दिया जाएगा, और इस आवेदन करने की आधिकारिक वेबसाइट क्या होने वाली है इसकी पूरी विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया है।

आपसे अनुरोध है कि आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े और Bihar Board Crossword Pratiyogita 2025 खेलने के बारे में जाने!!

Bihar Board Crossword Pratiyogita Kaise Khele 2025 : Overview

प्रतियोगिता का नामBihar Board Crossword Competition 2025
कौन-कौन भाग ले सकता हैसरकारी स्कूल के 9वी से 12वीं के छात्र
Registration Start Dates25th June 2025
Registration Last Dates5th July 2025
जिला स्तर प्रतियोगिता शुरू10 जुलाई से 25 जुलाई 2025 तक (ऑनलाइन ही होगा)
राज्य स्तर प्रतियोगिता शुरू30 जुलाई 2025 (BSEB मुख्यालय, पटना)
जिला स्तर मिलने वाला राशि1st: ₹8000, 2nd: ₹6000, 3rd: ₹4000
राज्य स्तर मिलने वाला राशि1st: ₹11000, 2nd: ₹8000, 3rd: ₹6000, Consolation: ₹4000
Official Websitewww.b3c.biharboardonline.com

Bihar Board Crossword Pratiyogita Kya Hai?

Bihar Board Crossword Pratiyogita बिहार बोर्ड के द्वारा शुरू किया जाने वाला एक प्रकार का कंपटीशन है, जिसमें 9वी से 12वीं के छात्र जिला स्तर तथा राज्य स्तर पर भाग लेते हैं और जो भी प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय श्रेणी से पास होते हैं उनको बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा कुछ राशि दिया जाता है, जिसकी निम्न जानकारी नीचे दिया गया है।

Bihar Board Crossword Pratiyogita Kaise Khele 2025

Bihar Board Crossword Pratiyogita 2025 – Important Date

  • रजिस्ट्रेशन:
    • शुरू: 25 जून 2025
    • अंतिम तिथि: 5 जुलाई 2025
  • प्रतियोगिता चरण:
    • जिला स्तर: 10 से 25 जुलाई 2025 (ऑनलाइन)
    • राज्य स्तर: 30 जुलाई 2025 (BSEB मुख्यालय, पटना)

Bihar Board Crossword Pratiyogita me Kitna Paisa Milta Hai?

दोस्तों अगर आप भी इस आर्टिकल में यहां तक आ गए हैं और आपके मन में यह सवाल है कि आखिर में इस बिहार बोर्ड के द्वारा आयोजित क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में भाग लेता हूं और पास कर लेता हूं तो हमें कितना पैसा मिलता है तो मैं आप सभी छात्र-छात्राओं को बता दे कि…

बिहार बोर्ड के द्वारा दो प्रकार की प्रतियोगिता शुरू किया गया, एक है जिला स्तर पर और तथा दूसरा है राज्य स्तर पर गर जिला स्तर पर आप फर्स्ट आते हैं तो आपको ₹8000 तथा सेकंड आते हैं तो आपको ₹6000 तथा थर्ड आते हैं तो ₹4000 की राशि दी जाती है वहीं अगर आप राज्य स्तर पर इस प्रतियोगिता में भाग लेते हैं और आप फर्स्ट आते हैं तो आपको 11000 रुपए तथा सेकंड आते हैं तो ₹8000 तथा थर्ड आते हैं तो ₹6000 दिया जाता है और यदि आप टॉप टेन में आते हैं तो आपको ₹4000 की राशि दी जाती है।

जिला स्तर पुरस्कार (व्यक्तिगत)

स्थानधनराशि (रुपये)अन्य पुरस्कार
प्रथम स्थान₹8000बैग, मेडल, और सर्टिफिकेट
द्वितीय स्थान₹6000बैग, मेडल, और सर्टिफिकेट
तृतीय स्थान₹4000बैग, मेडल, और सर्टिफिकेट

राज्य स्तर पुरस्कार (टीम आधारित – प्रत्येक टीम में 2 सदस्य)

स्थानटीम सदस्य संख्याप्रति सदस्य धनराशिअन्य पुरस्कार
प्रथम टीम2 सदस्य₹11000क्रॉसवर्ड पुस्तक सेट
द्वितीय टीम2 सदस्य₹8000क्रॉसवर्ड पुस्तक सेट
तृतीय टीम2 सदस्य₹6000क्रॉसवर्ड पुस्तक सेट
सांत्वना टीम2 सदस्य (4th Team)₹4000क्रॉसवर्ड पुस्तक सेट

Bihar Board Crossword Pratiyogita Kaha Hoga?

अगर आप बिहार के रहने वाले 9वी से 12वीं में पढ़ने वाले छात्र हैं और आप Bihar Board Crossword Pratiyogita में भाग लेने का मन बना चुके हैं और आप जानना चाहते हैं कि यह प्रतियोगिता कहां होगा तो आपको बता दे कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जिला स्तर तथा राज्य स्तर पर अलग-अलग प्रतियोगिता शुरू किया गया है यदि आप जिला स्तर पर इस प्रतियोगिता में शामिल होते हैं तो आपको यह ऑनलाइन के माध्यम से ही परीक्षा होगा और यदि आप राज्य स्तर पर इस परीक्षा में शामिल हुए तो आपको बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के हेड क्वार्टर पटना में जाकर इसका परीक्षा देना होगा।

Bihar Board Crossword Pratiyogita ka Exam Kab Hoga?

बिहार बोर्ड क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता का आयोजन 10 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक होने वाला है जिसमें यदि आप जिला स्तर प्रतियोगिता का परीक्षा देना चाहते हैं तो इसका आयोजन 10 जुलाई से 25 जुलाई तक ऑनलाइन के माध्यम से होगा यदि आप राज्य स्तर प्रतियोगिता में भाग लिए हैं इसका एग्जाम केवल एक दिन होगा वह भी 30 जुलाई 2025 को बीएसईबी के मुख्यालय पटना में तो आप वहां जाकर इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

Bihar Board Crossword Pratiyogita Kaise Khele 2025

यदि आप बिहार बोर्ड 9वी से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र है और आप बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित बिहार बोर्ड क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं और जानना चाहते हैं किसको कैसे खेले, तो इसके लिए आपको सबसे पहले ऑनलाइन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया करना होगा रजिस्ट्रेशन 25 जून 2025 से 5 जुलाई 2025 तक चलेगी।

Bihar Board Crossword Pratiyogita 2025 – तैयारी कैसे करें?

यदि आप बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित Bihar Board Crossword Competition 2025 में शानदार प्रदर्शन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए ज़बरदस्त तैयारी टिप्स को फॉलो करें:

  • बिहार बोर्ड द्वारा 6 से 9 जुलाई तक ऑनलाइन अभ्यास सत्र आयोजित किए जाएंगे।
  • इनमें क्रॉसवर्ड सॉल्व करने का सही तरीका, टाइम मैनेजमेंट और ट्रिक्स सिखाए जाएंगे।
  • मिस न करें! यह आपकी तैयारी का सबसे महत्वपूर्ण चरण है।
  • पिछले सालों का क्रॉसवर्ड हल करें ताकि आपको पैटर्न और प्रश्नों के स्तर का अंदाज़ हो जाए।
  • बिहार के हिंदी अखबार (जैसे दैनिक जागरण, हिंदुस्तान) के क्रॉसवर्ड सेक्शन को रोज़ solbe करने की प्रेक्टिस करें।
  • GK: NCERT की किताबों (विशेषकर विज्ञान, सामाजिक विज्ञान) और करंट अफेयर्स पर ध्यान दें।
  • शब्द भंडार (Vocabulary): हिंदी और अंग्रेजी के नए शब्द सीखें। समानार्थी-विलोम शब्दों का अभ्यास करें।
  • तार्किक सोच (Logical Thinking): पज़ल, रिडल और ब्रेन टीज़र सॉल्व करें।
  • बिहार बोर्ड की ऑफिशियल ऐप डाउनलोड करें और रोज़ 10-15 मिनट का अभ्यास करें।
  • ऐप पर मॉक टेस्ट देकर अपनी स्पीड और एक्यूरेसी चेक करें।
  • प्रतियोगिता के दौरान हड़बड़ाएं नहीं। पहले आसान सवालों को हल करें, फिर कठिन पर ध्यान दें।
  • 10-15 मिनट का टाइमर सेट करके प्रैक्टिस करें ताकि वास्तविक परीक्षा में टाइम की टेंशन न हो।

Bihar Board Crossword Pratiyogita 2025 – रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

बिहार बोर्ड क्रॉस रोड प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको नीचे दिए गए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा, जो कुछ इस प्रकार से हैं:-

  • सबसे पहले आपको बिहार बोर्ड क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • ऑफिशल वेबसाइट पर जाने का लिंक यह है-
  • जैसे आप क्लिक करेंगे आप इसके होम पेज पर चले जाएंगे जो कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा
  • इसके बाद यहां पर आपको बिहार बोर्ड क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता 2025 का विकल्प दिखाई देगा
  • इस पर आपको क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद आपके सामने फॉर्म ओपन हो जाएगा
  • हम में मांगे जाने वाले सारी जानकारी को सही-सही से दर्ज करना होगा जैसे की
    • नाम
    • पिताजी का नाम
    • माता जी का नाम
    • आधार नंबर
    • मोबाइल नंबर
    • ईमेल आईडी
    • कौन सी क्लास में पढ़ते हैं
    • जिला स्तर से या राज स्तर से
  • और भी जितना भी आपसे नहीं जानकारी मांगा जाएगा आपको भरकर सबमिट कर देना है
  • सबमिट करने के बाद आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा आप उसे रख ले
  • आप चाहे तो बिहार बोर्ड की ऑफिशियल क्रॉसवर्ड एप्लीकेशन से भी कर सकते हैं
Direct Link to Apply🛑Click Here
Registration🛑Click Here
Official Notification🛑Click Here
Home Page🛑Click Here
Official Website🛑http://www.b3c.biharboardonline.com/

  • मैं Manish kumar (मनिष कुमार) एक ब्लॉगर हूँ, ओर मैं बिहार से जुड़ी हुई सरकारी योजनाओं और शिक्षा के क्षेत्र में पिछले तीन सालों के अनुभव के साथ, सरकारी नौकरियों और योजनाओं, स्कालरशिप, यूनिवर्सिटी पर महत्वपूर्ण जानकारी BiharLearn.Com के माध्यम से साझा करता हूँ।


    View all posts

Leave a Comment

BIHAR LEARN

Through the BiharLearn.com website, we provide timely and accurate information about upcoming government updates and all information related to the Bihar Education Department.