Bihar B.Ed Form Correction 2025: बी. एड फॉर्म करेक्शन प्रक्रिया 06 मई, 2025 से शुरु, यहां से करें सुधार- Very Useful

Bihar B.Ed Form Correction 2025: दोस्तों क्या आप भी, Bihar B.Ed Exam form 2025 को ऑनलाइन आवेदन किए थे और उसमें आप फॉर्म भरते समय कुछ गलतियां कर दिए हैं, तो आपको बता दे की बिहार बीएड फॉर्म में हुई गलतियों को सुधार करने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है अगर आप भी Bihar B.Ed Form Correction Kaise Kare के बारे में जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए, आप इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक लास्ट तक पढ़कर अपने Bihar B.Ed Form Correction को सुधार कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वही हम आपको बता देना चाहते हैं कि Bihar B.Ed Form Correction 2025 करने हेतु आपको आधिकारिक पोर्टल में लॉगिन करना होगा जिसके लिए आपको यूजर आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी तो आपसे विनती है कि आप अपनी यूजर आईडी पासवर्ड को अपने साथ रखें।

सबसे महत्वपूर्ण बातें है कि बिहार बीएड फॉर्म करेक्शन 2025 6 में 2025 से लेकर 8 में 2025 तक कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें इसमें आपको लोगिन करने के बारे में तथा स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया भी बताई गई है कि आप कैसे ऑनलाइन फॉर्म को सुधार सकते हैं, साथ ही साथ आपको कुछ महत्वपूर्ण लिंक की जानकारी भी दी गई है।

Bihar B.Ed Form Correction 2025 – Overview

Name of the TestBihar B.Ed. Common Entrance Test (CET-BED)-2025
Nodal UniversityLalit Narayan Mithila University, Dharbhanga
Name of the ArticleBihar B.Ed Form Correction 2025
Type of ArticleLatest Update
Live Status of Bihar B.Ed Form Correction 2025?Correction Window Is Open Now For Correction In Application Form
Mode of Bihar B.Ed Form Correction 2025Online
Bihar B.Ed Form Correction 2025 Starts From06th May, 2025
Last Date of Correction08th May, 2025
Official Websitebiharcetbed-lnmu.in/

बिहार बी.एड 2025 मे त्रुटि सुधार 8 May 2025 तक कर सकते हैं – Bihar B.Ed Form Correction 2025?

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आप सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक अभिनंदन करता हूं, जो बिहार B.Ed का फॉर्म ऑनलाइन आवेदन किए हैं और उसमें जल्दबाजी में फॉर्म भर रहे हैं तो किसी प्रकार का गलती कर दिए हैं जैसे नाम में मिस्टेक, या पिताजी का नाम तथा माता जी का नाम या किसी भी प्रकार की गलती हो गई है तो आप यहां पर सुधार सकते हैं।

आप सभी लोगों को बता देना चाहते हैं कि बिहार बेड करेक्शन फॉर्म 2025 के तहत सभी अभ्यर्थी अपने आवेदन फार्म में सुधार करने के लिए ऑनलाइन के माध्यम से करेंगे अगर आपको ऑनलाइन के माध्यम से सुधार करने के बारे में किसी भी प्रकार का कोई आईडिया नहीं है तो घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी बताई गई है जिसके माध्यम से आप आसानी से अपने एप्लीकेशन फॉर्म को सुधार सकते हैं।

Bihar B.Ed Form Correction 2025

आर्टिकल के अंतिम भाग में आपको महत्वपूर्ण लिंक दिया जाएगा जिसके माध्यम से आप डायरेक्ट क्लिक करके अपने मोबाइल से भी इस फॉर्म को सुधार सकते हैं और लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Bihar B.Ed Form Correction 2025 – महत्वपूर्ण तिथियां

कार्यक्रमतिथियां
बिहार B.ed आवेदन शुरू04 अप्रैल, 2025
अन्तिम तिथि30 अप्रैल, 2025 
बिहार B.ed आवेदन शुरू( विलम्ब शुल्क के )01 मई, 2025
अन्तिम तिथि ( विलम्ब शुल्क के )05 मई, 2025
Bihar B.Ed Form Correction Date 2025 06 मई, 2025
Bihar B.Ed Form Correction 2025 Last date08 मई, 2025
Admit Card28 मई, 2025 ( बुधवार )
Result10 जून, 2025 ( मंगलवार )

Bihar B.Ed Form Correction 2025 – Step by Step Guide

अगर आप भी बिहार के रहने वाले हैं और अपने इस साल बिहार बीएड फॉर्म के तहत ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे थे, जिसमें आपसे किसी प्रकार की गलती हो गई है जिससे आप सुधारना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पूरे स्टेप बाय स्टेप गाइड को समझें और सुधारने का प्रयत्न करें:-

  • सबसे पहले आप सभी अभ्यर्थी को बिहार बीएड फॉर्म करेक्शन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए आप दिए गए लिंक https://biharcetbed-lnmu.in/ का प्रयोग कर सकते हैं
  • जैसे ही आप दिए गए लिंक biharcetbed-lnmu.in/ पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक होम पेज ओपन हो जाएगा जो कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा
Bihar B.Ed Form Correction 2025
  • अब आपके यहां पर राइट साइड के कॉर्नर में अप्लाई ऑनलाइन का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है
  • क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज खुलकर सामने आ जाएगा जो कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा
Bihar B.Ed Form Correction 2025
  • अब यहां पर आपको Sign in के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और इसमें आपको लोगों डिटेल को भरकर पोर्टल में लॉगिन हो जाना है
  • पोर्टल में लॉगिन हो जाने के बाद आपके सामने इसका डैशबोर्ड खुल जाएगा
  • अब आपके यहां पर Form Correction या Editing Form का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर सामने आ जाएगा
  • आप जो भी गलतियां किए हैं उसको सुधारने के लिए वहां पर क्लिक करके
  • सही जानकारी को भरना होगा और उसके बाद सबमिट कर देना होगा
  • उसके बाद आपको नया Acnolodgment डाउनलोड करके अपने पास रख लेना है

तो आप इस प्रकार से अपना B.Ed फार्म का ऑनलाइन करेक्शन कर सकते हैं और लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Direct Link to Correction🛑Click Here
Login🛑Click Here
Official Notification🛑Click Here
Home Page🛑Click Here
Official Website🛑biharcetbed-lnmu.in/

Also Read:

  • Sujeet Paswan is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information related to Bihar, Jobs, education, scholarships, University, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

    View all posts
BIHAR LEARN

Through the BiharLearn.com website, we provide timely and accurate information about upcoming government updates and all information related to the Bihar Education Department.