Bihar Asha Vacancy 2025 – 3 महीने में 27,375 आशा कार्यकर्ता होंगे बहाली, जाने पूरी जानकारी, आवेदन शुरू

क्या आप बिहार के रहने वाले दसवीं पास महिला हैं अगर हां तो आपके लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है आपको बता दे की, Bihar Asha Vacancy 2025: बिहार में अगले 3 महीना में लगभग 27000 से ज्यादा आशा कार्यकर्ताओं की बहाली की जाएगी इनमें से 21000 से ज्यादा आशा कार्यकर्ताओं का चयन ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम सभा के माध्यम से किया जाएगा, जिम्मेदारी आपके पंचायत के मुखिया को सौंप गई है और शहरी क्षेत्र की बात करें तो इसमें 5000 से ज्यादा आशा कार्यकर्ताओं का चयन किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Bihar Asha Vacancy 2025

अगर आप भी बिहार आशा वैकेंसी के बारे में जानना चाहते हैं कि इसमें कैसे भर्ती होना है, इसका योग्यता कितना होना चाहिए क्या-क्या दस्तावेज लगेंगे और पैसा कितना लगेगा तो लिए इन सभी बातों पर चर्चा करेंगे साथ में आप सभी लोगों को बिहार आशा वैकेंसी 2025 के 27000 से ज्यादा पदों पर भारती का ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में पूरी जिला जानकारी प्रदान करूंगा।

आर्टिकल के अंत में आप सभी लोगों को महत्वपूर्ण लिंक दी जाएगी जिसके माध्यम से आप आसानी से Bihar Asha Worker Bharti 2025 में ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे और लाभ ले पाएंगे आपसे अनुरोध है कि आप इस आर्टिकल पॉइंट का जरुर पड़ेगा पूरी ज्ञान को ग्रहण करें।

Bihar Asha Vacancy 2025 : Overview

बिहार सरकार के द्वारा पूरे राज्य भर में आशा कार्यकर्ता के लिए 27375 पदों पर बहाली के लिए एक योजना लाई गई है जिनमें से 21,009 पद ग्रामीण इलाकों तथा 5,316 पद शहरी इलाकों के लिए भरे जाएंगे।

Article NameBihar Asha Vacancy 2025
Article TypeVacancies
DepartmentDistrict Portal Bihar
Total Vacancies21,009
Post NameAsha Worker
Application Start Date8 May 2025
Application Last Date31 May 2025
Application ModeOffline
Official Websitebihar.s3waas.gov.in

Also Read:

Bihar Asha Worker Bharti 2025 – महत्वपूर्ण तिथि

Bihar Asha Worker Bharti 2025: हेलो दोस्तों क्या आपके गांव घर है आपके आसपास में कोई ऐसी महिलाएं हैं जो आशा है और आपके नजदीकी प्रखंड में रहती है या फिर वह भारती हनी चाहती हैं तो उन लोगों के लिए एक खुशखबरी है, आपसे अनुरोध करूंगा कि आप उन तकिया खबर जरूर पहुंच जाए, आपको बताना चाहता हूं कि बिहार में पूरे राज्य भर के लिए 27375 पदों पर बिहार आशा वर्कर की बहाली बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें 8 May 2025 से 31 May 2025 तक बिहार के इच्छुक महिलाएं ऑफलाइन के माध्यम से फॉर्म भरकर सभी दस्तावेज को अटैच कर सके अपने मुखिया के पास जमा करें।

Bihar Asha Vacancy 2025 -आवेदन शुल्क

अगर आप भी बिहार आशा में वर्कर के तहत बहाली लेना चाहती हैं, तो आपको बता दे कि इस फॉर्म को ऑफलाइन के माध्यम से भरा जाएगा वह भी बिल्कुल फ्री में तो इसमें आवेदन शुल्क ₹1 भी नहीं लगेगा तो आप इसे करिए, और लाभ प्राप्त करिए

Bihar Asha Worker Recruitment 2025 – महत्वपूर्ण दस्तावेज

आशा वर्कर में बहाली के लिए केवल महिला ही ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं और जिनके पास नीचे दिए गए सारे डॉक्यूमेंट मौजूद है वही इनका लाभ ले पाएंगे:-

  • 10th Class Certificate / Marksheet
  • Residential Certificate (issued by the Mukhiya/Gram Pradhan)
  • Birth Certificate or Aadhaar Card
  • Caste Certificate (if applicable)
  • Death Certificate (in case the applicant is a widow)
  • Proof of Active Service in the Community
  • Health Certificate
  • Non-Employment Certificate from the Health Department
  • Proof of Not Availing Any Other Government Scheme
  • Other Relevant/Required Documents

Bihar Asha Vacancy 2025 में आवेदन कैसे करें?

यदि आप बिहार के रहने वाले हैं और आप आशा कार्यकर्ता (ASHA Worker) के रूप में काम करना चाहती हैं, तो आपको ऑफलाइन आवेदन के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया को पूरा करना होगा। भर्ती प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं:

Step 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाए

  1. सबसे पहले, आप सभी महिला को अपने जिले की आधिकारिक NIC वेबसाइट पर जाना होगा
  2. उसके बाद वहां पर आपको “आशा कार्यकर्ता भर्ती 2025” की अधिसूचना (Notification) डाउनलोड करना होगा
  3. इसे ध्यान से पढ़ें और पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria), आवश्यक दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया की जाँच करना होगा
  4. अगर इसमें सारी प्रक्रिया पात्रता मंडल और सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज उपलब्ध है तो आप हमको भरने के लिए एलिजिबल है

Step 2: आवेदन फॉर्म भरें

  1. उसके बाद आपको अधिसूचना में दिए गए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा
  2. अगर आपके जिले के वेबसाइट पर या फॉर्म मौजूद नहीं है तो आप अपने ग्राम पंचायत मुखिया से इस फॉर्म को ले सकते हैं
  3. उसके बाद फार्म में मांगे जाने वाले सभी जानकारी को सही-सही भरना होगा जैसे की:
    • व्यक्तिगत विवरण (नाम, पता, जन्म तिथि)
    • शैक्षिक योग्यता (10वीं/12वीं की मार्कशीट)
    • आवासीय प्रमाण (राशन कार्ड, आधार कार्ड)
    • पासपोर्ट साइज फोटो

Step 3: दस्तावेज संलग्न करें

उसके बाद आपको आवेदन फॉर्म के साथ मांगे जाने निम्नलिखित दस्तावेजों को एक साथ करके पिनअप कर दें, मांगे जाने वाले दस्तावेज कुछ इस प्रकार से होंगे:

  • 10वीं/12वीं की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Step 4: आवेदन जमा करें

  • उसके बाद अगर आप शहरी क्षेत्र के उम्मीदवार हैं तो अपना आवेदन फॉर्म और दस्तावेज संबंधित वार्ड पार्षद के कार्यालय में जमा करें
  • यदि आप ग्रामीण क्षेत्र की उम्मीदवार: अपना आवेदन फॉर्म और दस्तावेज ग्राम पंचायत के मुखिया के पास जमा करें

ध्यान दें:

  • बिहार आशा बहाली 2025 में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया नहीं होने वाली है, यह केवल और केवल ऑफलाइन के माध्यम से ही आवेदन पत्र स्वीकार किए जाएँगे
  • आवेदन जमा करते समय पावती रसीद (Acknowledgement Receipt) अवश्य लें, यह भविष्य के संदर्भ के लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगा

Step 5: चयन प्रक्रिया की प्रतीक्षा करें

  • आवेदन जमा करने के बाद आपको , जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा योग्य उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा
  • आपको बता दे की चयन की जानकारी आपके जिले के आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद होंगे इसलिए आप स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर नजर रखें

Download District-Wise Notification of Bihar Asha Vacancy 2025

Official Notification of All District-wiseView Notification
Bihar Asha Vacancy 2025

हम आप सभी महिलाओं को बता देना चाहते हैं कि बिहार आशा में बहाली में 27000 से ज्यादा पदों पर नोटिफिकेशन अलग-अलग जिलों में जारी किया जाएगा अभी तक मात्र सुपौल जिला का नोटिफिकेशन जारी किया गया है और सुपौल जिले वाले अभी ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे अगर आप भी अपने जिले का नोटिफिकेशन जानना चाहते हैं तो अपडेट जैसे ही आएगा आपको बता दिया जाएगा आपसे अनुरोध है कि आप व्हाट्सएप और टेलीग्राम चैनल पर जुड़ जाए धन्यवाद

District NameVacancy Notification 
PatnaDownload Notification
NalandaDownload Notification
BhojpurDownload Notification
BuxarDownload Notification
RohtasDownload Notification
KaimurDownload Notification
GayaDownload Notification
JehanabadDownload Notification
ArwalDownload Notification
NawadaDownload Notification
AurangabadDownload Notification
MuzaffarpurDownload Notification
SitamarhiDownload Notification
SheoharDownload Notification
VaishaliDownload Notification
East Champaran (Motihari)Download Notification
West Champaran (Bettiah)Download Notification
SaranDownload Notification
SiwanDownload Notification
GopalganjDownload Notification
DarbhangaDownload Notification
MadhubaniDownload Notification
SamastipurDownload Notification
SaharsaDownload Notification
SupaulDownload Notification (Link Active)
MadhepuraDownload Notification
PurniaDownload Notification
ArariaDownload Notification
KishanganjDownload Notification
KatiharDownload Notification
BhagalpurDownload Notification
BankaDownload Notification
MungerDownload Notification
SheikhpuraDownload Notification
LakhisaraiDownload Notification
JamuiDownload Notification
KhagariaDownload Notification
BegusaraiDownload Notification
Bihar Asha Vacancy 2025 Form Download🛑Click Here
Registration🛑Click Here
Official Notification🛑Click Here
Home Page🛑Click Here
Official Website🛑https://bihar.s3waas.gov.in/
  • Sujeet Paswan is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information related to Bihar, Jobs, education, scholarships, University, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

    View all posts
BIHAR LEARN

Through the BiharLearn.com website, we provide timely and accurate information about upcoming government updates and all information related to the Bihar Education Department.