Bihar CHO Vacancy 2025 : Notification, Eligibility, Syllabus, Exam Date & More Details

Bihar CHO Vacancy 2025: दोस्तों, बिहार राज्यसभा समिति के द्वारा CHO के 4500 खाली पदों पर बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है, अगर आप भी इस वैकेंसी के लिए इंटरेस्टेड है तो नीचे दिए गए आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़े ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के इस नए आर्टिकल में क्या आप भी बिहार राज्य के निवासी हैं अगर हां तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकाल कर आई है क्योंकि बिहार राज्य समिति के द्वारा एक नोटिफिकेशन पत्र प्रकाशित किया गया है जिसमें बताया गया है कि Community Health Officer (CHO) के खाली पदों पर 5 May 2025 से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगी, योगी उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 26 May 2025 शाम 6:00 बजे तक कर सकते हैं।

Bihar CHO Vacancy 2025

इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी छात्र-छात्राओं को बिहार राज्यसभा समिति के कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर(CHO) टोटल 4500 पदों पर बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, महत्वपूर्ण तिथि, आवश्यक दस्तावेज और आयु सीमा के बारे में पूरी विस्तृत जानकारी दी गई है।

Bihar CHO Vacancy 2025 – Overview

मिशन का नामराष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission)
सोसाइटी का नामराज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार (State Health Society Bihar)
पद का नामसामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO)
लेख का नामBihar CHO Vacancy 2025
लेख का प्रकारLatest Job
कौन आवेदन कर सकता है?बिहार के मूल्य निवासी
कुल पदों की संख्या4,500 रिक्तियाँ
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि05 मई, 2025 सुबह 10 बजे से
आवेदन की अंतिम तिथि26 मई, 2025 शाम 6 बजे तक
आधिकारिक वेबसाइटhttp://hrshs.bihar.gov.in/

Bihar CHO Vacancy 2025 – Important Dates

ActivityDate
✅Application Begin05 मई 2025 से सुबह 10:00 बजे
🛑Last Date for Apply Online26 मई 2025 तक शाम 06:00 बजे
🛑Last Date to Pay Exam Fee26 मई 2025
🛑Correction Last DateComing Soon
✅Re-Open for Apply Online❌Not Re-Open This Exam Form
✅Exam Date StartComing soon
✅Admit Card AvailableBefore Exam

Bihar CHO Vacancy 2025 – Important Documents

  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • ओबीसी सर्टिफिकेट
  • एजुकेशन सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर

Bihar CHO Vacancy 2025 – Application Fee

श्रेणीशुल्कभुगतान का तरीका
सामान्य / ओबीसी675/-परीक्षा शुल्क का भुगतान UPI QR के माध्यम से नकद या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग द्वारा ऑनलाइन कर सकते हैं।
SC / ST / महिला180/-परीक्षा शुल्क का भुगतान UPI QR के माध्यम से नकद या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग द्वारा ऑनलाइन कर सकते हैं।

Bihar CHO Vacancy 2025 – Age Limit

Bihar CHO Age Limit (As on 01 April 2025)

Minimum Age21 Years
Maximum Age (Male)42 Years
Maximum Age (Female)45 Years

Bihar CHO Vacancy 2025 – Eligibility Criteria

B.Sc (Nursing) या Post Basic B.Sc (Nursing)  डिग्रीधारक जिन्होंने 6 माह का सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ (CCH) कोर्स भी पूरा किया हो (यह कोर्स भारतीय नर्सिंग परिषद (INC) अथवा राज्य नर्सिंग परिषद द्वारा वर्ष 2020 से मान्यता प्राप्त होना चाहिए)।

GNM डिप्लोमाधारक जिन्होंने CCH कोर्स इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) अथवा किसी अन्य मान्यता प्राप्त राज्य चिकित्सा विश्वविद्यालय से पूरा किया हो (कोर्स का पाठ्यक्रम स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप होना आवश्यक है)।

Bihar CHO Vacancy 2025 – Notification

Bihar CHO Vacancy 2025 Notification : बिहार राज्यसभा समिति के द्वारा Community Health Officer (CHO) के द्वारा एक नोटिफिकेशन 9 अप्रैल 2025 को जारी किया गया जिसमें बताया गया है कि कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर के कुल 4500 पदों पर ऑनलाइन आवेदन 5 में 2025 से होगी वहीं पर इसकी अंतिम तिथि 26 में 2025 तक है अधिक जानकारी के लिए नीचे नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं:

Bihar CHO Vacancy 2025 – Vacancy Details

CategoryNo. of Posts
सामान्य (UR)979
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)245
अनुसूचित जाति (SC)1,243
अनुसूचित जनजाति (ST)55
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)1,170
पिछड़ा वर्ग (BC)640
महिला पिछड़ा वर्ग (WBC)168
Total Posts4,500

Bihar CHO Exam Pattern 2025

क्रम संख्याविषयप्रश्नों की संख्याअंक
1बाल स्वास्थ्य (Child Health)1020
2किशोर स्वास्थ्य (Adolescent Health)1020
3मातृ स्वास्थ्य (Maternal Health)1020
4परिवार नियोजन (Family Planning)1020
5संक्रामक एवं गैर-संक्रामक रोग (Communicable and Non-communicable Diseases)1020
कुल समय 120 मिनट50100

Bihar CHO Salary 2025

Bihar CHO Salary 2025: बिहार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) का कुल मासिक वेतन ₹40,000 है, जिसे निम्न भागों में विभाजित किया गया है:

  • प्रदर्शन-आधारित प्रोत्साहन (पीएलपी): ₹8,000**
  • निश्चित वेतन: ₹32,000 (मूल भुगतान)

Bihar CHO Syllabus 2025

Bihar CHO Syllabus 2025: बिहार राज्यसभा समिति के द्वारा CHO के पदों पर बहाली के लिए अधिसूचना पत्र प्रकाशित किया गया है, अगर आप इनके सिलेबस के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे पूरी प्रक्रिया दी गई है:

बाल स्वास्थ्य (Child Health)

  • सीखने में कठिनाई (Learning disorders)
  • कार्डियोजेनिक शॉक (Cardiogenic shock)
  • स्तनपान समर्थन (Lactation support)
  • दृष्टि हानि (Vision loss)
  • एनीमिया (Anemia)
  • हाइपोवोलेमिक शॉक (Hypovolemic shock)
  • हीमोफीलिया (Hemophilia)
  • हीमेटोलॉजी (Hematology)
  • क्लिनिकल ट्रायल्स (Clinical Trials)
  • संज्ञानात्मक दुर्बलता (Cognitive impairment)
  • कोशिकीय और आणविक उपचार (Cellular and Molecular Therapy)
  • श्रवण हानि (Hearing loss)
  • एचआईवी (HIV)
  • कार्डियोमायोपैथी (Cardiomyopathy)
  • कैंसर (Cancer)
  • उच्च रक्तचाप (Hypertension)
  • एंजलमैन सिंड्रोम (Angelman syndrome)
  • ल्यूकेमिया (Leukemia)
  • हेपेटोलॉजी (Hepatology)
  • गर्भावस्था में दुर्व्यवहार (Abuse in pregnancy)
  • ध्यानाभाव/अधिगतिक सक्रियता विकार (ADHD)
  • ऑटिज़्म (Autism)
  • ऑटोसोमल रिसेसिव लाइसोसोमल स्टोरेज रोग

मातृ स्वास्थ्य (Maternal Health)

  • यौन संचारित संक्रमण (STI)
  • स्तन और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की जांच
  • गर्भावस्था परीक्षण और परामर्श
  • रोकथाम शिक्षा, परामर्श, परीक्षण और रेफरल
  • स्तन और श्रोणि परीक्षण
  • गर्भनिरोधक सेवाएं
  • यौन संचारित रोग सेवाएं
  • गर्भधारण प्राप्ति सेवाएं (पूर्वगर्भावस्था स्वास्थ्य सेवाओं सहित)
  • बुनियादी बांझपन सेवाएं
  • व्यापक प्रजनन स्वास्थ्य सेवाएं (शिक्षा और परामर्श सहित)
  • मानव इम्यूनोडेफिशियेंसी वायरस (HIV)

परिवार नियोजन (Family Planning)

  • परिवार नियोजन का महत्व
  • परिवार नियोजन से संबंधित आधुनिक विधियाँ
  • भारत में परिवार नियोजन को बढ़ावा देने वाली सरकारी नीतियाँ
  • केस स्टडीज़
  • परिवार नियोजन के लाभ
  • इसके मुख्य जोखिम

किशोर स्वास्थ्य (Adolescent Health)

  • प्रसवपूर्व देखभाल (Antenatal Care)
  • पेरिनेटल मानसिक स्वास्थ्य
  • सम्मानजनक मातृत्व देखभाल
  • प्रसवोत्तर देखभाल
  • मातृ स्वास्थ्य देखभाल की गुणवत्ता
  • समय से पूर्व जन्म और नवजात स्वास्थ्य का एकीकरण
  • वैश्विक मातृ स्वास्थ्य कार्यबल
  • मातृ स्वास्थ्य, एचआईवी और एड्स
  • अमेरिका में मातृ स्वास्थ्य
  • परिवार नियोजन और मातृ स्वास्थ्य
  • गर्भावस्था में मलेरिया

संक्रामक एवं गैर-संक्रामक रोग (Communicable & Non-communicable Diseases)

  • ऑस्टियोआर्थराइटिस
  • ऑस्टियोपोरोसिस
  • कुपोषण
  • हृदय रोग (Cardiovascular Disease – CVD)
  • क्रोनिक किडनी डिजीज
  • अल्ज़ाइमर रोग
  • त्वचा कैंसर
  • टाइप 2 मधुमेह
  • कमर दर्द
  • मोटापा
  • मधुमेह
  • क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD)

How to Apply Online In Bihar CHO Vacancy 2025

बिहार CHO भर्ती 2025 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन आसानी से कर सकते हैं:-

Bihar CHO Vacancy 2025
  • सबसे पहले आपको बिहार स्वास्थ्य विभाग या NHM बिहार की आधिकारिक वेबसाइट (https://statehealthsocietybihar.org) पर जाना होगा।
  • उसके बाद होमपेज पर “Recruitment” या “Current Vacancies” सेक्शन में “Community Health Officer (CHO) Recruitment 2025” का लिंक केमिकल पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको “Apply Online” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर रहा होगा।
  • अब आपके ईमेल आईडी और मोबाइल पर एक यूजर आईडी और पासवर्ड गया होगा इसे अपने पास सुरक्षित रख ले।
  • उसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।
  • लोगिन करने के दौरान हाथ से आपकी निम्नलिखित व्यक्तिगत जानकारी मांगी जाएगी उसे भरे।
  • उसके बाद ऊपर बताएगी सारे डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करें।
  • स्कैन कॉपी (PDF/JPEG, निर्धारित साइज में) अपलोड करें।
  • अब आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • Category-wise Fee (सामान्य/आरक्षित) का भुगतान Debit Card/Net Banking/UPI से करें।
  • भुगतान सफल होने पर रसीद डाउनलोड कर लें।
  • उसके बाद भरे हुए फॉर्म को दोबारा जान से अगर उसमें कोई भी गलती नहीं है तो “Final Submit” कर दें।
  • उसके बाद प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखना(आवेदन पत्र + भुगतान रसीद)।

हेल्पलाइन:

  • ईमेल: recruitment-nhmsbihar@bihar.gov.in
  • फोन: [आधिकारिक संपर्क नंबर वेबसाइट से चेक करें]
Direct Link to Apply🛑Apply Now ( Link Activate On 05th May, 2025 )
Official Notification🛑Click Here
Home Page🛑Click Here
Official Website🛑http://hrshs.bihar.gov.in/

Leave a Comment